Rajasthan Crisis Live:: पायलट खेमे ने वॉयस सैंपल देने से किया इनकार, विधायकों के कर्नाटक रवाना होने की खबर

Rajasthan Crisis Live: - पायलट खेमे ने वॉयस सैंपल देने से किया इनकार, विधायकों के कर्नाटक रवाना होने की खबर
| Updated on: 18-Jul-2020 07:59 PM IST

राजस्थान में अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) बनाम सचिन पायलट (Sachin Pilot) की सियासी हलचल थमने का नाम नहीं ले रही है. अब खबर ये आ रहा है कि पायलट गुट के विधायकों को कर्नाटक भेजा जा सकता है. सूत्रों की मानें तो मानेसर रिजॉर्ट से सभी विधायकों को बेंगलुरु (Bengaluru) शिफ्ट करने की तैयारी हो रही है. वहीं, पायलट समर्थक दो विधायक अशोक सिंह और भारत मैलानी ने आगे की जांच के लिए अपनी आवाज के नमूने (Voice Sample) देने से इनकार कर दिया है. वहीं, पीसीसी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि गहलोत सरकार के पास पर्याप्त बहुमत है. जरूरत पड़ी तो साबित कर देंगे. बीटीपी के दो विधायक आने से हम और मजबूत हुए. इधर, विधायकों के खरीद फरोख्त के मामले में एसओजी की टीम दिल्ली पहुंची है. एफआईआर में दर्ज व्यक्तियों से पूछताछ हो सकती है. आईपीएस विकास शर्मा टीम को लीड कर रहे हैं.


दरअसल, शुक्रवार को जयपुर से राजस्थान पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप वॉयस सैंपल लेने हरियाणा (Haryana) के मानेसर (Manesar) स्थित एक रिजॉर्ट पहुंची थी. लेकिन होटल के बाहर की पुलिस की टीम को रोक दिया गया था. रिजॉर्ट में पायलट खेमे के विधायक ठहरे हुए थे. ऑडियो टेप मामले में एसओजी (SOG) की टीम पायलट गुट के विधायक भंवर शर्मा और विश्वेंद्र सिंह की आवाज के नमूने लेने के लिए पहुंची थी. शनिवार सुबह पुलिस मानेसर के उन दो रिजॉर्ट्स में पहुंची जहां कांग्रेस नेता सचिन पायलट गुट के 18 विधायक रुके हुए थे. हालांकि पुलिस को वहां से बैंरग लौटना पड़ा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वहां कोई भी बागी विधायक पुलिस को नहीं मिला. एसओजी ने दावा किया कि हरियाणा पुलिस ने इस मामले में उसका सहयोग नहीं किया.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।