राजस्थान में वन संरक्षण और विकास के लिए केन्द्र सरकार ने 1748 करोड़ की राशि आवंटित की है। दिल्ली में हुई देशभर के वन मंत्रियों की बैठक में केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह राशि राज्य के वन मंत्री सुखराम बिश्नोई को दी है।
वन राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई ने बताया कि दिल्ली में हुई बैठक में राजस्थान के मुद्दों को प्रभावी तरीके से उठाया। दिल्ली में आयोजित देशभर के राज्यों के वनमंत्रियों की बैठक में राजस्थान को CAMPA फंड के तहत उसके हिस्से की 1748 करोड़ राशि का आवंटन हुआ है। इस राशि का उपयोग राज्य में वनों के विकास, वन्यभूमि एवं वन्यजीवों के संरक्षण तथा संवर्द्धन में किया जाएगा।