मुख्य चुनाव आयुक्त: कोविड-19 महामारी को देखते हुए निर्वाचनों के संचालन के समक्ष चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए तैयारियॉं करें

मुख्य चुनाव आयुक्त - कोविड-19 महामारी को देखते हुए निर्वाचनों के संचालन के समक्ष चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए तैयारियॉं करें
| Updated on: 02-Sep-2020 07:04 PM IST
जयपुर | भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए निर्वाचनों के संचालन के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए है। सुनील अरोड़ा, मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा राज्य के निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी उक्त दिशा-निर्देश की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को इनसे अवगत कराया जाये एवं अभी से ही महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।


अरोड़ा ने बताया कि मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं इससे पूर्व जो भी कार्यवाही अभी तक परम्परागत तरीके से की जाती थी, उसमें भी आमूल-चूल परिवर्तन किया जाना चाहिये। साथ ही आम नागरिकों को अधिक से अधिक ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत करने हेतु जागरूक किया जाए। इसी प्रकार चुनाव मशीनरी को भी अधिकांश कार्य ऑनलाइन करने हेतु प्रशिक्षित किया जाए।


मुख्य चुनाव आयुक्त ने 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकजनों एवं विशेष योग्यजनों को भविष्य में पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट डालने हेतु आयोग द्वारा प्रदान की गई सुविधा के बारे में बताया ताकि मतदान केन्द्र पर गये बिना मतदान किया जा सके।


उन्होंने निर्देश दिए कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम इस प्रकार से आयोजित किया जाये कि समस्त वर्गो के लोगों तक इसका संदेश पहुंच सके। खास तौर पर वृ़द्ध, विशेष योग्यजन, महिलायें, युवा और आदिवासी मतदाता पर ध्यान केन्दि्रत किया जाये। जयपुर में भारत निर्वाचन आयोग का पहला क्षेत्रीय मतदान जागरूकता केन्द्र स्थापित किया जायेगा। इस बाबत राजस्थान सरकार ने इंदिरा गांधी नगर में 3385 वर्ग मीटर भूमि निःशुल्क आवंटित की है। 

इस केन्द्र के निर्माण का व्यय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किया जायेगा। क्षेत्रीय स्वीप कार्यालय राजस्थान राज्य के साथ-साथ हरियाणा, पंजाब एवं मध्य प्रदेश राज्य में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का संचालन करेगा। श्री अरोडा ने निर्देश दिए कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में सभी मीडिया प्लेटफार्म का अनुकूलतम उपयोग कर आम नागरिकों को जागरूक किया जाए। इसी प्रकार से निर्वाचन संबंधी बैठकों का विभिन्न स्तरों पर आयोेजन किया जाता है। उनका भी आयोजन वेबीनॉर एवं वीसी के माध्यम से किया जाकर प्रशिक्षण सत्रों में भी इसी प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि लोगों का भौतिक रूप से  सम्पर्क न्यूनतम  हो। 


मुख्य चुनाव आयुक्त ने महामारी के दौरान भी राज्य में निरन्तर अद्यतन प्रक्रिया में मतदाताओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने हेतु विभाग द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान की प्रशंसा की तथा उन्होंने इसे आगे विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में जारी करने हेतु निर्देश दिए हैं। स्कूल, कॉलेज एवं कम्यूनिटी स्तर पर ELCs के गठन के कार्य की भी सराहना की तथा इसके माध्यम से स्वीप गतिविधियॉ आयोजित करने के निर्देश दिए।


इस बैठक में प्रवीण गुप्ता, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, आशीष कुन्द्रा, उप मुख्य निर्वाचन आयुक्त, कृष्ण कुणाल, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी, अंतर सिंह नेहरा, जिला कलक्टर जयपुर, अजय कुमार वर्मा, अवर सचिव, भारत निर्वाचन आयोग, डॉ0 रेखा गुप्ता, एवं रचना सिंह, सलाहकार, भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग के समस्त अधिकारीगण उपस्थित थे।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।