Power Crisis: बिजली संकट से उबरने लगा राजस्थान, अक्षय तृतीया और ईद पर नहीं होगी कटौती, जानिये 3 बड़ी वजह
Power Crisis - बिजली संकट से उबरने लगा राजस्थान, अक्षय तृतीया और ईद पर नहीं होगी कटौती, जानिये 3 बड़ी वजह
|
Updated on: 02-May-2022 08:55 PM IST
जयपुर। राजस्थान में हो रही बिजली की कटौती (Power cut) से सोमवार को राहत मिली रही है। एक मई को सुबह छह बजे के बाद राजस्थान ऊर्जा विकास निगम की ओर से कहीं पर भी बिजली की कटौती नहीं करने के आदेश दिए गये हैं। बिजली कटौती को रोकने में बिजली कंपनियों की लाज अक्षय ऊर्जा ने बचाई है। राजस्थान की थर्मल इकाइयों में पहले कोयले की कमी और फिर तापमान बढ़ने से बढ़ी बिजली की डिमांड ने मुश्किलें खड़ी कर दी थी। लेकिन 30 अप्रेल के बाद विंड एनर्जी के उत्पादन में सुधार हुआ। लिहाजा अक्षय तृतीया और ईद (Akshaya Tritiya and Eid) पर बिजली की कटौती नहीं होगी। सूरतगढ़ की चौथी इकाई से 250 मेगावाट का बिजली उत्पादन शुरू हो गया। वहीं राजवेस्ट की सात इकाइयों के लिए कोयल के खनन की अनुमति मिलने के बाद उसकी इकाइयों से भी उत्पादन शुरू होने से फिलहाल बिजली की कटौती को रोक दिया गया है। बिजली की उपलब्धता का लगातार रिव्यू किया जा रहा है। आगे उसके आधार पर कटौती तय की जायेगी।अक्षय ऊर्जा निगम से मिल रही है बिजली राजस्थान में सोमवार को लगभग 13 हजार मेगावाट बिजली का लोड चल रहा है। इनमें से 2300 मेगावाट बिजली विंड एनर्जी से मिल रही है जबकि 3000 मेगावाट बिजली की सप्लाई सोलर एनर्जी से हो रही है। इस तरह से 5300 मेगावाट बिजली अकेले अक्षय ऊर्जा निगम से मिल रही है। अभी बिजली कंपनियों को उम्मीद है कि आगामी दिनों में विंड एनर्जी से और ज्यादा उत्पादन मिलेगा।उद्योगों का पावर कट भी हटायाराजस्थान में बिजली की मांग और आपूर्ति बनाए रखने वाली कंपनी राजस्थान ऊर्जा विकास निगम की ओर से एक मई सुबह छह बजे से प्रदेश में कहीं पर भी बिजली कटौती नहीं करने के निर्देश दिए जाने के बाद कटौती पर रोक दी गई। 2 मई को प्रदेश के राजधानी जयपुर समेत कहीं पर भी बिजली की कटौती नहीं की गई है। उद्योगों में जो पावर कट लगाया गया था वो एक मई को हटा लिया गया था। लेकिन इसमें देखा जा रहा है कि बिजली की उपलब्धता है तो किसी तरह का कोई कट नहीं रहेगा। लेकिन शॉर्टफॉल होगा तो इसे रि-शेड्यूल किया जायेगा।कृषि बिजली के लिये तीन ब्लॉक की व्यवस्था रहेगीवहीं कृषि के लिये दी जाने वाली बिजली के तीन ब्लॉक चार-चार घंटे के बनाए गए हैं। उनके फिलहाल बने रहने की उम्मीद है। बिजली कंपनियों के सूत्रों के मुताबिक बिजली की मांग और आपूर्ति के रिव्यू के आधार पर बिजली कटौती होगी। अक्षय तृतीया और ईद के त्यौहार पर बिजली की पूरी आपूर्ति की जाएगी। त्यौहार पावर कट से फ्री रहेंगे। अक्षय तृतीया और ईद पर बिजली की आपूर्ति की जाएगीऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए सांवत ने बताया की अक्षय तृतीया और ईद पर बिजली की आपूर्ति की जाएगी। किसी तरह का कोई पावर कट नहीं रहेगा। चूंकि ग्रामीण क्षेत्रों में अक्षय तृतीया पर विवाह आयोजन होते हैं। लिहाजा वहां पर भी बिजली की उपलब्धता रहेंगी।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।