Ashok Gehlot: जोधपुर को राजीव गांधी लिफ्ट नहर तृतीय चरण परियोजना 1800 करोड़ के पेयजल प्रोजेक्ट की सौगात

Ashok Gehlot - जोधपुर को राजीव गांधी लिफ्ट नहर तृतीय चरण परियोजना 1800 करोड़ के पेयजल प्रोजेक्ट की सौगात
| Updated on: 19-Feb-2023 11:24 PM IST
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को जोधपुर के उम्मेद स्टेडियम में 1800 करोड़ की राजीव गांधी लिफ्ट नहर तृतीय चरण परियोजना का शिलान्यास किया। इस योजना से जोधपुर, बाड़मेर और पाली जिलों को पेयजल मिलेगा। सीएम ने अपने जोधपुर दौरे के दूसरे दिन उम्मेद स्टेडियम में जनसभा कर कार्यकर्ताओं में जान भी फूंकी।


इस मौके पर सभी विधायकों ने अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का जिक्र किया और इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रिमोट से बटन दबाकर राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल के तृतीय चरण का शिलान्यास किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।


सीएम अशोक गहलोत ने अपने भाषण में कहा कि पहली बार शहर की सड़कों पर ऐसा रेला देखा है। यह सिर्फ राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल के तीसरे चरण के शिलान्यास की खुशी नहीं है। बजट में जो घोषणाएं हुई हैं, उसका धन्यवाद देने लोग आए हैं। उन्होंने कहा कि हम चुनाव में हार और जीत से नहीं घबराते। जनसेवा करते हैं।


45 साल से आपकी सेवा में समर्पित

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उम्मेद स्टेडियम में जनसभा करते हुए उन्होंने कहा- 45 साल से मैं आपकी सेवा में समर्पित हूं। सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने मिलकर मुझे एमपी चुनाव में आगे बढ़ाने का निर्णय लेकर सहयोग किया। जबकि मैं तो एमएलए चुनाव भी हार चुका था।


उन्होंने कहा कि जनता ने भी बराबर साथ दिया। जोधपुरवासियों का आशीर्वाद मिला। हमने बजट पेश करने में भी इतिहास बनाया है। अकाल के ज़माने का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उस वक्त घर-घर गेहूं की बोरियां पहुंचा दी थीं। कर्मचारी भी एक समय विरोध में आ गए थे। उस वक्त भी जोधपुर की जनता ने प्यार दिया था। इसीलिए कहता हूं कि मैं थांसू दूर नहीं।


सेवा ही धर्म, सेवा ही कर्म

मुख्यमंत्री ने कहा - सेवा ही धर्म और सेवा ही कर्म के आधार पर मैं काम करता रहा हूं और जनता की सेवा की है। कोरोना से अभी भी सावधान रहने की जरूरत है। जब पहली बार सीएम बना तभी से ये बात जेहन में है कि मैं किसी भी कोने से कोई शिकायत न आने दूं। कोई भी ऐसा काम न करूं कि मेरा परिवार, मेरा शहर कभी नीचा देखे। आपके आशीर्वाद से ही यह कामयाबी मिली है।


इन विकास कार्यों का हुआ शिलान्यास


- राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल फेज-तृतीय (लागत 1799 करोड़)


- जोधपुर शहर स्थित मथुरादास माथुर चिकित्सालय में न्यूरो साइंस इन्स्टीट्यूट का निर्माण कार्य (लागत लगभग 77.31 करोड़)


- लूणी क्षेत्र स्थित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय में योगा एवं नेचुरोपैथी कॉलेज भवन का निर्माण कार्य (लागत 5 करोड़)


- जोधपुर शहर स्थित शाला क्रीडा संगम, गौशाला मैदान परिसर में खेल सुविधाओं का विकास कार्य (लागत 13.88 करोड़)


- सरदारपुरा क्षेत्र में सुरपुरा बांध पर एम्यूजमेंट पार्क का विकास कार्य (लागत 13.98 करोड़)


- लूणी क्षेत्र में डीपीएस सर्कल से बोरानाड़ा टोल रोड़ का नवीनीकरण कार्य (लागत लगभग 5.16 करोड़)


- सरदारपुरा क्षेत्र के मण्डोर गार्डन में चौपाटी निर्माण एवं किड्स एडवेन्चर प्ले जोन का विकास कार्य (लागत लगभग 4.43 करोड़)


- सूरसागर क्षेत्र के सम्राट अशोक उद्यान में नवीन स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स कार्य (लागत लगभग 2.35 करोड़ रुपए)


- सूरसागर क्षेत्र में कायलाना झील पर पर्यटन सुविधाओं का विकास कार्य (लागत 1.50 करोड़)


- सूरसागर क्षेत्र में झमकू का जाव एवं गेवा गांव सूरसागर ड्रेनेज जोन के प्रथम चरण में बरसाती नाले का निर्माण कार्य (लागत 7.50 करोड़)


- सरदारपुरा क्षेत्र में सुमेर लाइब्रेरी का नवीन भवन निर्माण कार्य (लागत 7.95 करोड़)


- सरदारपुरा क्षेत्र में राजकीय आर्थिक पिछड़ा वर्ग बालिका कॉलेज स्तरीय छात्रावास, जोधपुर (लागत 2.80 करोड़)


- सरदारपुरा क्षेत्र में मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह योजना अन्तर्गत वृद्ध, बेघर व निराश्रित पुरूषों के लिए पुनर्वास गृह, जोधपुर संभाग (लागत 4.76 करोड़)


- सरदारपुरा क्षेत्र में मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह योजना अन्तर्गत वृद्ध, बेघर व निराश्रित महिलाओं के लिए पुनर्वास गृह, जोधपुर संभाग (लागत 4.76 करोड़)


- सरदारपुरा क्षेत्र में मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह योजना अन्तर्गत कामकाजी महिलाओं के लिए पुनर्वास गृह, जोधपुर संभाग (लागत 4.76 करोड़ रुपए)


- सरदारपुरा क्षेत्र में सैटेलाइट अस्पताल, डिगाड़ी का भवन निर्माण (लागत 21.64 करोड़)


- सरदारपुरा क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भदवासिया का निर्माण/उन्नयन कार्य (लागत 5.50 करोड़)


- सूरसागर क्षेत्र में राजकीय बालिका महाविद्यालय, सूरसागर का भवन निर्माण कार्य (लागत 6 करोड़)


- सरदारपुरा क्षेत्र में महिला आई.टी.आई. भवन, मण्डोर का निर्माण कार्य (लागत लगभग 10.45 करोड़ रुपए)


- सूरसागर क्षेत्र के संक्रामक रोग संस्थान एवं कमला नेहरू टी.बी. एण्ड चेस्ट हॉस्पिटल में संवर्धन कार्य (लागत 11.27 करोड़)


इन विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण


- जोधपुर शहर स्थित मथुरादास माथुर चिकित्सालय में मल्टी लेवल आईसीयू वार्ड का निर्माण कार्य (लागत 17 करोड़ रुपए)


- सरदारपुरा क्षेत्र में पावटा जिला अस्पताल के भवन का विस्तार कार्य (लागत 25.80 करोड़)


- जोधपुर शहर स्थित मथुरादास माथुर चिकित्सालय में न्यूरो इंटरवेशन लैब (लागत लगभग 11.30 करोड़)


- सरदारपुरा क्षेत्र में नया तालाब सौन्दर्यीकरण एवं पार्क निर्माण कार्य (लागत 7.84 करोड़)


- लूणी क्षेत्र में धवा से फिंच तक डामर सड़क निर्माण कार्य (लागत लगभग 3.18 करोड़ रुपए)


- सरदारपुरा क्षेत्र के मंडोर गार्डन में टॉय ट्रेन संचालन का कार्य (लागत लगभग 27 लाख रुपए)


- जोधपुर विकास प्राधिकरण परिसर में नवीन कार्यालय भवन का निर्माण कार्य (लागत लगभग 19.12 करोड़)


- जोधपुर शहर क्षेत्र में पशु चिकित्सालय, रातानाड़ा के विभिन्न जर्जर भवनों का जीर्णोद्धार कार्य (लागत 1 करोड़ रुपए)

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।