बॉलीवुड : दमदार हीरो से खूबसूरत लड़की बन गए राजकुमार राव, फोटो में पहचानना मुश्किल

बॉलीवुड - दमदार हीरो से खूबसूरत लड़की बन गए राजकुमार राव, फोटो में पहचानना मुश्किल
| Updated on: 02-Jan-2020 01:18 PM IST
बॉलीवुड डेस्क | 2020 शुरू होते ही बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। इन्हीं में से एक है राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की आने वाली फिल्म 'लूडो'। हाल ही में फिल्म के हीरो राजकुमार राव ने 'लूडो' (Ludo First Look) के दो-दो फर्स्ट लुक शेयर किए हैं लेकिन इसमें वो हीरो के साथ-साथ हीरोइन भी बने नजर आ रहे हैं। उन्होंने फिल्म में एक धमाकेदार एक्सपेरिमेंट किया है। उन्हें मेअकप के जरिए एक खूबसूरत लड़की बनाया गया है। हैरानी की बात ये है कि फिल्म के फर्स्ट लुक में राजकुमार राव को पहचानना ही मुश्किल है। लड़की के लुक में राजकुमार राव को देखकर आप धोखा खा जाएंगे।

दरअसल, एक और हिट की तलाश में राजकुमार राव ने ऑडिएंस के लिए कुछ अलग करने की ठानी है। इस बार राजकुमार राव लड़की बनकर ऑडिएंस के सामने आएंगे। हाल ही में राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर फिल्म 'लूडो' का फर्स्ट लुक शेयर किया है। उन्होंने कुल दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली फोटो में वो लड़की बने मेकअप और लहंगा चोली में नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरे में लंबे बालों वाले राजकुमार राव बाइक पर पोज देते दिख रहे हैं। उनकी बाइक पर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के डायलॉग 'कोई शक' के साथ उनकी तस्वीर भी लगी हुई है।

View this post on Instagram

Happy new year guys. #LUDO 🙏❤️@anuragbasuofficial @bhushankumar @tseries.official

A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao) on

राजकुमार राव लड़की के लुक में बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने भी ये बात मानी है। वहीं उनके इस शॉकिंग लुक ने इस फिल्म को जबरदस्त सुर्खियां दिलाई हैं। राजकुमार राव के करियर में भले ही फ्लॉप और एवरेज फिल्मों की संख्या ज्यादा हो लेकिन उन्हें अपने टैलेंट के कारण ताबड़तोड़ तारीफें मिली हैं। वो बॉलीवुड के डेयरिंग एक्टर्स में गिने जाते हैं, जो किसी भी किरदार को निभाने की हिम्मत रखते हैं। जिसका उहादरण हाल ही में फिल्म 'लूडो' के फर्स्ट लुक में मिला है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।