एंटरटेनमेंट: वैलेंटाइन वीक में 'रामायण के लक्ष्मण' को आई 'सूर्पनखा' की याद, वजह जानकर नहीं रुकेगी हंसी

एंटरटेनमेंट - वैलेंटाइन वीक में 'रामायण के लक्ष्मण' को आई 'सूर्पनखा' की याद, वजह जानकर नहीं रुकेगी हंसी
| Updated on: 10-Feb-2021 10:34 AM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क | पूरी दुनिया इन दिनों प्यार के रंग में डूबी नजर आ रही है, क्योंकि वैलेंटाइन वीक (Valentine's Week) चल रहा है। इसलिए सोशल मीडिया से लेकर रियल लाइफ तक लोगों के चेहरों पर प्यार का खुशनुमा एहसास नजर आ रहा है। इसी बीच टीवी सीरियल 'रामायण' के लक्ष्मण का किरदार निभाकर पहचान पाने वाले एक्टर सुनील लहरी (Sunil Lahri) ने मजेदार अंदाज में प्रपोज डे (Propose Day) मनाने वालों के लिए चेतावनी दी है। 

लक्ष्मण को याद आई सूर्पनखा 

दरअसल सुनील लहरी (Sunil Lahri) ने एक ऐसा MEME शेयर किया है जिसे देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है। सोशल मीडिया पर सुनील लहरी (Sunil Lahri) ने प्रपोज डे के मौके पर सूर्पनखा को याद किया है। जिसमें उनके और सूर्पनखा के बीच लोकप्रिय दृश्य को दिखाते हुए प्रपोज डे की चेतावनी दी गयी है। देखिए ये MEME...

View this post on Instagram

A post shared by Sunil Lahri (@sunil_lahri)

क्या है इस MEME में 

इस MEME पर लिखा है कि प्रपोज डे से याद आया कि कभी सूर्पनखा ने भी प्रपोज डे मनाने की कोशिश की थी। इस कोड के साथ सूर्पनखा की कटी नाक और गुस्से में तमतमाते लक्ष्मण नजर आ रहे हैं। अब इस MEME को देखने के बाद लोग काफी मजेदार अंदाज में रिप्लाई कर रहे हैं। लोग इसके कमेंट में हंसने वाले इमोटिकॉन बना रहे हैं। 

कौन थी सूर्पनखा 

आपको बता दें कि रामायण कथा के अनुसार वनवास के दौरान रावण की बहन सूर्पनखा सुंदरी का रूप धारण करके राम और लक्ष्मण के समक्ष बारी-बारी से प्रणय निवेदन करती है। जब दोनों भाईयों के मना करने के बाद वह अपने असली रूप में आकर दोनों पर हमला करती है तो लक्ष्मण उसपर बाण चलाते हैं और उसकी नाक कट जाती है। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।