Ranthambore Kachi Ghani Mustard Oil: जयपुर की मुहाना मंडी में खराब क्वालिटी का 6683 लीटर सरसों तेल जब्त

Ranthambore Kachi Ghani Mustard Oil - जयपुर की मुहाना मंडी में खराब क्वालिटी का 6683 लीटर सरसों तेल जब्त
| Updated on: 21-May-2024 05:52 PM IST
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मुहाना अनाज मंडी स्थित एक व्यापारी के यहां छापा मारकर 6 हजार लीटर से ज्यादा सरसों तेल की खेप पकड़ी है। पकड़ा गया तेल जिस ब्रांड का है, उस ब्रांड के तैल के सैंपल पिछले दिनों सब स्टैंडर्ड क्वालिटी के पाए गए थे। मंगलवार को सूचना मिली थी कि आज इसी कंपनी का बड़ी मात्रा में तेल बाजार में बेचने के लिए मंडी पहुंचाया जा रहा है। इस इनपुट के आधार पर ये कार्रवाई की गई।


खाद्य सुरक्षा विभाग के अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा के नेतृत्व में मंगलवार को टीम ने रेकी करवाई। जैसे ही गाड़ी मुहाना मंडी पहुंची और माल उतारा जाने लगा तो टीम में मौजूद राजेश नागर, दीपक सिंधी, रमेश यादव, अवधेश गुप्ता और नंदकिशोर कुमावत ने माल पकड़ लिया।


इस दौरान उतारे गए सभी माल के सैंपल लिए गए और तेल के अवमानक होने की आशंका को देखते हुए 6 हजार 683 लीटर रणथंभौर ब्रांड का सरसों का तेल सील किया गया। ओझा ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही इस ब्रांड के सैंपल लिए थे। उस समय यह तेल सब स्टैंडर्ड क्वालिटी के पाए गए थे। बताया जा रहा है कि ये तेल मुहाना मंडी स्थित दुकान संख्या बी-170 कमल एंड कंपनी के यहां पकड़ा गया।


एक दिन पहले पकड़ा था 19 हजार किलो से ज्यादा मसाला

खाद्य सुरक्षा विभाग ने 1 दिन पहले ही विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र (वीकेआई) में सोमवार को एक मसाला बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा। इस दौरान फैक्ट्री में मिर्च और हल्दी में कलर की मिलावट मिली। मसालों में खराब तेल और मिर्ची के डंठल पीसकर मिलाए जा रहे थे। टीम ने मौके से 19 हजार किलोग्राम से ज्यादा मसाले पकड़े थे। इस फैक्ट्री के सारे माल को सील करते हुए इसकी जांच के सैंपल लैब भिजवाए थे।


खाद्य सुरक्षा विभाग की 7 दिन में पांचवीं बड़ी कार्रवाई

फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने पिछले 7 दिन में ये 5वीं बड़ी कार्रवाई की है। तेल की खेप पकड़ने से पहले टीम ने मसाले और घी की खेप पकड़ी थी। वीकेआई से श्रीसरस के नाम से मिलावटी घी, उसके बाद कोटा में इसी ब्रांड के घी की एक अन्य खेप, मुहाना मंडी में केमिकल से फल पकाने, होटल हाईवे किंग, खंडेलवाल ढाबा समेत कई जगह छापे मारकर घटिया गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थों को जब्त किया और उनको नष्ट करवाया।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।