गूगल: रानू मंडल ने गूगल ट्रेंड में दिखाया अपने फैशन का जलवा, तेरी मेरी कहानी गाना रहा टॉप में

गूगल - रानू मंडल ने गूगल ट्रेंड में दिखाया अपने फैशन का जलवा, तेरी मेरी कहानी गाना रहा टॉप में
| Updated on: 11-Dec-2019 04:55 PM IST
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर बैठकर लता मंगेशकर की आवाज में गाना गाने वाली रानू मंडल (Ranu Mondal) अपने इस टैलेंट को लेकर रातोरात ही सुपरस्टार बन गईं थी. अपने एक वीडियो के चलते रानू मंडल (Ranu Mondal) ने पूरे देश में अपनी दमदार पहचान बना ली. खास बात यह है कि रानू मंडल (Ranu Mondal) अब बॉलीवुड में भी एंट्री चूकी हैं. हालांकि, गाने के साथ-साथ अपने व्यवहार को लेकर भी सोशल मीडिया सेंसेशन रानू मंडल पूरे साल सुर्खियों में रही हैं. कभी फैन के साथ व्यवहार, तो कभी सज-धज कर रैंप वॉक करते रानू मंडल के कई वीडियो इंटरनेट पर छाए रहे. इस साल भर के शोहरत के दौरान रानू मंडल को ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ा. रानू मंडल को 2019 की इंटरनेट सेंसेशन कहना गलत नहीं होगा. 

गूगल ने अपनी '2019 ईयर इन सर्च' रिपोर्ट में बताया है कि भारतीयों द्वारा इस साल सबसे ज़्यादा सर्च किया गया गाना 'ले फोटो ले' (मारवाड़ी) रहा। तीसरे पर 'तेरी प्यारी-प्यारी दो अंखियां' रहा। टॉप-10 में 'कोका-कोला तू 'और 'लड़की आंख मारे' गाना भी शामिल था।

आइए जानते हैं कि केवल कुछ ही महीनों में रानू मंडल (Ranu Mondal) ने किस तरह सुर्खियां बटोरी.

रानू मंडल (Ranu Mondal Video) का यह वीडियो काफी वायरल हुआ था, इस वीडियो से ही रानू रातोंरात सुपरस्टार बन गई थीं. अपने इस वीडियो में सोशल मीडिया सेंसेशन लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का गाना 'एक प्यार का नगमा है (Ek Pyar Ka Nagma Hai)' गाती नजर आईं थीं. इनकी दिलकश आवाज को सुन खुद हिमेश रेशमिया भी इनके फैन हो गए थे. 

View this post on Instagram

After the epic blockbuster hit Teri meri kahani from happy hardy and heer here is @realhimesh recreating his own blockbuster hit song Ashiqui mein teri for happy hardy and heer in the voice of Ranu Mondal and himself , this is a scratch of the song , wishing all of you a very Happy Ganesh Chaturthi . #soniamann #bollywood #happyhardyandheer 🤗

A post shared by sonia mann (@soniamann01) on

रानू मंडल (Ranu Mondal) का गाना सुनने के बाद लता मंगेशकर ने उन्हें नकल ना करने की सलाह दी थी. लता मंगेशकर ने कहा था, "अगर मेरे नाम और काम से किसी का भला होता है तो मैं अपने आप को खुशकिस्मत समझती हूं." लता मंगेशकर ने ये भी कहा था कि नकल करना सफलता का टिकाऊ साधन नहीं है, जिसको लेकर रानू मंडल (Ranu Mondal Video) फिर से सुर्खियों में आ गईं थी. 

सोशल मीडिया सेंसेशन बनीं रानू मंडल (Ranu Mondal) ने हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) के साथ अपना पहला गाना 'तेरी मेरी कहानी' रिकॉर्ड किया था, जिसके बाद उनका ये वीडियो खूब वायरल हुआ था.

View this post on Instagram

Ranu mondal fhason #ranumondal #bollywood #tiktokindia

A post shared by afzal Sheikh786 (@afzal_sheikh_786) on

रानू मंडल (Ranu Mondal) अपने व्यवहार को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में आईं. एक फैन के जरिए सेल्फी मांगने पर रानू मंडल भड़क गईं थी और  उन्होंने उसे खरी-खोटी सुना दी थी. रानू मंडल (Ranu Mondal Trolls) का ऐसा व्यवहार देख उनके फैन्स काफी हैरान रह गए थे, जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था. 

अपने मेकअप और रैंप वॉक को लेकर भी सोशल मीडिया सेंसेशन रानू मंडल (Ranu Mondal) को ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा था. लेकिन उनकी मेकअप की तस्वीर बाद में फेक निकली थी. 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।