मनोरंजन: Ranu Mondal ने मारी बॉलिवुड में एंट्री, ने शेयर किया विडियो

मनोरंजन - Ranu Mondal ने मारी बॉलिवुड में एंट्री, ने शेयर किया विडियो
| Updated on: 23-Aug-2019 10:38 AM IST
पश्चिम बंगाल के रानाघाट स्टेशन पर लता मंगेशकर सी सुरीली आवाज में रातों रात सुपरस्टार सिंगर बनने वाली रानू मंडल इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। अब वह बच्चों के सिंगिंग रिऐलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर' के आनेवाले वीकेंड एपिसोड में सेट पर नजर आएंगी। इतना ही नहीं बॉलिवुड मेंं भी डेब्यू कर चुकी हैं और उन्हें यह पहला मौका दिया है हिमेश ने अपनी अगली फिल्म में। 

जी हां, आपने सही सुना। रानू मंडल बॉलिवुड की ओर अपना कदम बढ़ा चुकी हैं। हिमेश ने रानू के साथ रेकॉर्डिंग वाला एक विडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी बेहद सुरीली आवाज में 'तेरी मेरी कहानी' गाती नजर आ रही हैं। हिमेश ने यह विडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'शानदार आवाज वाली रानू मंडल के साथ फिल्म हैपी हार्डी से मेरे नए गाने तेरी मेरी कहानी की रिकॉर्डिंग हो गई। हमारे और आपके सभी सपने सच हो सकते हैं यदि इन्हें आगे बढ़ाने की हिम्मत करें। एक सकारात्मक सोच वाकई किसी सपने को पूरा कर सकती है। आप सबके प्यार 

View this post on Instagram

Himesh Reshammiya signed social media sensation Ranu Mandal for his upcoming film 'Happy Hardy and Heer'. Video courtesy: @realhimesh #singer #bollywood #socialmedia

A post shared by NBT Hindi News (@nbt_hindi_news) on

हिमेश रेशमिया ने अपना प्रॉमिस निभाते हुए रानू मंडल को फिल्म 'हैपी हार्डी ऐंड हीर' में गाने का मौका दिया है। दरअसल रानू मंडल रानाघाट के एक स्टेशन पर भीख मांगकर अपना गुजारा करती थीं और अचानक एक दिन तब चर्चा में आईं जब उनका एक विडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर वारल हुआ। 38 सेकंड के इस विडियो में रानू लता मंगेशकर का फेमस सॉन्ग 'एक प्यार का नगमा' गाती नजर आ रही थीं। देखते ही देखते यह विडियो इस कदर वायरल हुआ कि म्यूज़िक जगत में रानू चर्चा में आ गईं। 

बता दें कि उनका पहला विडियो वायरल होते ही हर तरफ रानू मंडल की ही चर्चा होने लगी और लोग कहने लगे कि म्यूजिक इंडस्ट्री को दूसरी लता दीदी मिल गई हैं। कहा जा रहा है कि उन्हें अब कई बड़े शोज़ से गाने के ऑफर आ रहे हैं। लाइफ के इस मोड़ पर अपनी इस सफलता से रानू काफी खुश हैं। 

यूं हुई स्टार बनने की शुरुआत 

रानाघाट स्टेशन पर एक यात्री ने दो मिनट 38 सेकंड का एक गाने वाला विडियो रिकॉर्ड किया। इस विडियो में 59 वर्षीय महिला लता मंगेशकर के हिट सॉन्ग 'एक प्यार का नगमा' गाती नजर आ रही थीं और उनकी सुरीली आवाज ने हर किसी का दिल चुरा लिया। यह किसी परीकथा से कम नहीं की रानाघाट निवासी अतीन्द्र चक्रवर्ती ने रानू के गाने की अपने मोबाइल में रिकॉर्डिंग कर ली और विडियो फेसबुक पर अपलोड किया। 21 जुलाई को जब विडियो अपलोड किया गया और उसके बाद देखिए आज उनका दिन। 

विडियो ने मां को बेटी से मिला दिया 

जिस बेटी ने अपनी मां से बीते दस वर्षों में सम्पर्क नहीं किया वह भी मां से मिलने आई। 

न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर से पीड़ित 

रानू को एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर और वह पैनिक अटैक से पीड़ित हैं। कोलकाता से लगभग 80 किमी दूर रानाघाट के बेगोपारा में दो बेडरूम वाले एक टूटे घर में रहने वाली रानू एक जुलाई की शाम घर के बाहर घूमने निकली। वह अपने घर से लगभग 4 किमी दूर रानाघाट स्टेशन पर पहुंच गई और यहां एक बेंच पर बैठकर शोर फिल्म का गाना 'एक प्यार का नगमा' गाने लगी। 


Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।