बॉलीवुड: आयुष्मान खुराना संग रणवीर सिंह ने जमकर किया भांगड़ा, वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड - आयुष्मान खुराना संग रणवीर सिंह ने जमकर किया भांगड़ा, वीडियो हुआ वायरल
| Updated on: 17-Feb-2020 03:44 PM IST
बॉलीवुड डेस्क | 65वां फिल्मफेयर अवॉर्ड समारोह कई मायनों में खास रहा। इस बार दिग्गज फिल्मकार रमेश सिप्पी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाज़ा गया। समारोह में वरुण धवन अपने आइडल गोविंदा के पैर छूते नज़र आए। इसके अलावा भी कई खास चीज़ें इस अवॉर्ड नाइट में देखने को मिलीं।

अब इस समारोह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इस दौर के दो जगमगाते सितारे विकी कौशल और आयुष्मान खुराना रेड कार्पेट पर भांगड़ा करते नज़र आ रहे हैं। कई ढोल बजाने वाले आस पास दिखाई दे रहे हैं और रणवीर - आयुष्मान जमकर डांस करते दिखाई दे रहे हैं।

View this post on Instagram

RanveerSingh shakes his legs with @ayushmannk at #filmfareawards2020 ⚡️🔥🔥 .. .. #ranveersingh #king @ranveersinghglorious @ranveersinghglorious . . . #ranveersingh #instagood #instadaily #instamood #morning #instafollow #instalike #bollywood #dance

A post shared by Ranveer Singh fanbase (@ranveersinghglorious) on

रणवीर सिंह अपनी एनर्जी के लिए तो पहले से ही काफी मशहूर हैं। ऐसे में जब उन्हें पंजाबी संगीत मिला, तो वो भांगड़ा करने से नहीं चूके। आयुष्मान इस अंदाज़ में कम ही देखे जाते हैं। हालांकि रणवीर को देख वो भी खुद को नहीं रोक पाएं।

आपको बता दें कि 65वां फिल्मफेयर अवॉर्ड समारोह इस बार असम के गुवाहाटी शहर में हुआ। इस बार अवॉर्ड शो में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, तापसी पन्नू, अनन्या पांडे, वरुण धवन, कार्तिक आर्यन, विकी कौशल, करण जौहर समेत कई सितारे शामिल हुए थे। खास बात ये रही की ज़ोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म 'गली बॉय' ने 13 अवॉर्ड अपने नाम किए और एक रिकॉर्ड कायम कर लिया।


Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।