गैजेट: रेडमी 7A लॉन्च; कीमत 5,999 रुपए से शुरू, इस महीने मिलेगा 200 रुपए का डिस्काउंट

गैजेट - रेडमी 7A लॉन्च; कीमत 5,999 रुपए से शुरू, इस महीने मिलेगा 200 रुपए का डिस्काउंट
| Updated on: 04-Jul-2019 05:09 PM IST
गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन कंपनी श्याओमी ने गुरुवार को रेडमी 7ए को दो वैरिएंट में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 5,999 रुपए है। फोन की बिक्री 11 जुलाई से शुरू होगी जिसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट और एमआई होम स्टोर से खरीदा जा सकेगा। फोन का मुकाबला सैमसंग गैलेक्सी एम10, रियलमी सी2 और नोकिया 2.2 से देखने को मिलेगा। इससे पहले कंपनी ए-सीरीज के 4ए, 5ए और 6ए को भारतीय बाजार में लॉन्च कर चुकी है। कंपनी का कहना है कि वह ए-सीरीज के कुल 2.36 करोड़ यूनिट्स बेच चुकी है। भारत से पहले इसे चीन में लॉन्च किया जा चुका है।

भारत में कीमत और ऑफर

कंपनी ने रेडमी 7ए को स्टोरेज के हिसाब से दो वैरिएंट में लॉन्च किया है।

वैरिएंट                            कीमत

2GB रैम + 16GB स्टोरेज 5,999 रुपए

2GB रैम + 32GB स्टोरेज 6,199 रुपए

लॉन्चिंग ऑफर के तहत फोन को जुलाई में खरीदने पर रेडमी 7ए पर 200 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा, यानी इसका बेस वैरिएंट 5,799 रुपए में खरीदा जा सकेगा।

इसकी सेल 11 जुलाई से शुरू होगी। इसे फ्लिपकार्ट के अलावा एमआई डॉट कॉम और एमआई होम स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

यह है रेडमी 7ए के स्पेसिफिकेशन

तीन कलर मैट ब्लैक, मैट ब्लू और मैट गोल्ड में लॉन्ट किए गए रेडमी 7ए में में 4000 एमएएच की पावरफुल बैटरी है, जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके कैमरे में एआई ब्यूटी और एआई बैकग्राउंड ब्लर जैसे फीचर्स बी देखने को मिल जाते है। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ एआई बेस्ड फेस अनलॉक की सुविधा भी मिलती है।

चीन में कितनी है कीमत

रेडमी 7ए को चीन में लॉन्च किया जा चुका है। इसे दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत लगभग 5,500 रुपए है जबकि 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत लगभग 6,000 रुपए है। उम्मीद की जा रही है कि भारत में भी रेडमी 7ए की कीमत इतनी ही होगी।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।