गैजेट / रेडमी 7A लॉन्च; कीमत 5,999 रुपए से शुरू, इस महीने मिलेगा 200 रुपए का डिस्काउंट

Dainik Bhaskar : Jul 04, 2019, 05:09 PM
गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन कंपनी श्याओमी ने गुरुवार को रेडमी 7ए को दो वैरिएंट में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 5,999 रुपए है। फोन की बिक्री 11 जुलाई से शुरू होगी जिसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट और एमआई होम स्टोर से खरीदा जा सकेगा। फोन का मुकाबला सैमसंग गैलेक्सी एम10, रियलमी सी2 और नोकिया 2.2 से देखने को मिलेगा। इससे पहले कंपनी ए-सीरीज के 4ए, 5ए और 6ए को भारतीय बाजार में लॉन्च कर चुकी है। कंपनी का कहना है कि वह ए-सीरीज के कुल 2.36 करोड़ यूनिट्स बेच चुकी है। भारत से पहले इसे चीन में लॉन्च किया जा चुका है।

भारत में कीमत और ऑफर

कंपनी ने रेडमी 7ए को स्टोरेज के हिसाब से दो वैरिएंट में लॉन्च किया है।

वैरिएंट                            कीमत

2GB रैम + 16GB स्टोरेज 5,999 रुपए

2GB रैम + 32GB स्टोरेज 6,199 रुपए

लॉन्चिंग ऑफर के तहत फोन को जुलाई में खरीदने पर रेडमी 7ए पर 200 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा, यानी इसका बेस वैरिएंट 5,799 रुपए में खरीदा जा सकेगा।

इसकी सेल 11 जुलाई से शुरू होगी। इसे फ्लिपकार्ट के अलावा एमआई डॉट कॉम और एमआई होम स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

यह है रेडमी 7ए के स्पेसिफिकेशन

तीन कलर मैट ब्लैक, मैट ब्लू और मैट गोल्ड में लॉन्ट किए गए रेडमी 7ए में में 4000 एमएएच की पावरफुल बैटरी है, जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके कैमरे में एआई ब्यूटी और एआई बैकग्राउंड ब्लर जैसे फीचर्स बी देखने को मिल जाते है। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ एआई बेस्ड फेस अनलॉक की सुविधा भी मिलती है।

चीन में कितनी है कीमत

रेडमी 7ए को चीन में लॉन्च किया जा चुका है। इसे दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत लगभग 5,500 रुपए है जबकि 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत लगभग 6,000 रुपए है। उम्मीद की जा रही है कि भारत में भी रेडमी 7ए की कीमत इतनी ही होगी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER