गैजेट / पॉप अप सेल्फी कैमरे वाली रेडमी K20 सीरीज लॉन्च, सोने से बने सिग्नेचर एडिशन की 20 यूनिट भी मिलेगी

Dainik Bhaskar : Jul 17, 2019, 06:10 PM
गैजेट डेस्क. एमआई ने भारत में बुधवार (17 जुलाई) को अपने अफोर्डेबल फ्लैगशिप फोन रेडमी K20 और रेडमी K20 प्रो को लॉन्च कर दिया है। K20 की शुरुआती कीमत 21,999 रुपए है जबकि K20 प्रो की शुरुआती कीमत रुपए 27,999 रुपए है। फोन की बिक्री 22 जुलाई से शुरू होगी। इसे एमआई डॉट कॉम, एमआई होम और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। श्याओमी अपनी K20 सीरीज से रेडमी ब्रांड की बजट फोन इमेज को बदलना चाहती है।

कंपनी का कहना है कि इसका ऑरा डिजाइन, फ्रंट/ बैक पैनल पर मिलने वाला गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन, एआई बैटरी ऑप्टिमाइजेशन, फास्ट चार्जिंग तकनीक, 4के सपोर्ट ट्रिपल रियर कैमरा, लेजर ऑटो फोकस, डुअल जीपीएस फ्रिक्वेंसी और स्प्लैश रजिस्टेंट जैसे फीचर फोन को फ्लैगशिप बनाते हैं। ग्राहक को फोन के साथ बॉक्स में अल्ट्रा प्रीमियम हार्ड केस भी मिलेगा। दोनों मॉडल तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

सोने से बना है K20प्रो का सिग्नेचर एडिशन

कंपनी ने K20 प्रो के सिग्नेचर एडिशन को भी लॉन्च किया है। इसके सिर्फ 20 यूनिट ही बेचे जाएंगे। इस स्पेशल वर्जन की कीमत 4.80 लाख रुपए है। फोन के साथ कंपनी ने वायरलेस इयरफोन भी लॉन्च किए है जिनकी कीमत 1,599 रुपए है। यह इयरफोन सिंगल चार्जिंग में 8 घंटे का बैकअप देती है।

रेडमी K20 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले, 3डी कर्व्ड बॉडी और नई ऑरा प्राइम डिजाइन और पॉप-अप सेल्फी कैमरा मोड्यूल देखने को मिलेगा।

इसके अलावा रेडमी K20 प्रो में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

रेडमी K20 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

K20 सीरीज के दोनों मॉडल कार्बन ब्लैक, फ्लेम रेड और ग्लैशियर ब्लू जैसे तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं

श्याओमी इंडिया के सीईओ मनु कुमार जैन में ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि इस फोन में इस्तेमाल होने वाले 65% प्रोडक्ट भारत में ही बनाए जाएंगे। फोन की लोकप्रियता का अंदाजा इसे बात से लगाया जा चीन में लॉन्च होने के एक घंटे के भीतर ही फोन के दो लाख से ज्यादा यूनिट बिक गई थीं।

रेडमी K20 प्रो में 6.39 इंच का एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसमें 1080*2340 पिक्सल का रेजोल्यूशन है। यह एंड्रॉयड 9 पाई विद एमआईयूआई 10 पर बेस्ड है।

यह ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस है जिसमें 8 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक का स्टोरेज मिलता है।

फोन में 8 लेयर ग्रेफाइट कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। गेमिंग का बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए इसमें सेकंड जनरेशन गेम टर्बो है।

फोन में 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX586 सेंसर से लैस प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है।

सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसके एज पर जुगनू जैसी चमकने वाली लाइट लगी है।

डुअल नैनो सिम सपोर्ट करने वाले यह फोन एंड्रॉयड 9 विद एमआईयीआई 10 पर रन करता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।

इसमें 6..39 इंच की एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसमें 1080*2340 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलता है। इसमें 91.9% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो है।

ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर से लैस इस फोन में 6 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक का स्टोरेज मिलता है।

इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी IMX582 कैमरा सेंसर, 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है।

सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा है जिसके एज में लाइट लगी है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER