गैजेट / इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला सबसे सस्ता टेक्नो फैंटम 9 फोन, 100 दिन की रिप्लेसमेंट वारंटी मिले

Dainik Bhaskar : Jul 10, 2019, 03:09 PM
गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी ट्र्रांसजिशन होल्डिंग के स्वामित्व वाली कंपनी टेक्नो ने भारतीय बाजार में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन टेक्नो फैंटम 9 लॉन्च कर दिया है। इसे एकमात्र वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 14999 रुपए है। कस्टमर्स ये फोन 17 जुलाई से फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

टेक्नो फैंटन 9 के फीचर्स

इसमें 6.4-इंच FHD+ एमोलेड स्क्रीन दी है, जिसका एस्पेक्ट रेशो 19.5:9 है। इसका डिस्प्ले रिजोल्यूशन 1080 X 2340 पिक्सल्स है। ये फोन 3D बैक कवर के साथ आएगा। फोन में 32 मेगापिक्सल का AI सेल्फी कैमरा दिया है, जो (f/2.0) अपरचर के साथ आता है। वहीं, इसमें ट्रिपल रियर कैमरा 16MP + 8MP + 2MP का सेटअप दिया है। इसमें डुअल एलइडी फ्लैश लाइट दी है। फोटोग्राफी के लिए इसमें AI कै, HDR, पोर्ट्रेट मोड, ब्यूटी, AR मोड, इमोजी, वाइड सेल्फी जैसे फीचर्स दिए हैं।

फोन में हीलिओ P35 2.3 GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ AI फेस अनलॉक दिया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 2G GSM, 3G WCDMA, 4G FDD_LTE, ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स हैं।

100 दिन की रिप्लेसमेंट वारंटी

कंपनी टेक्नो फैंटम 9 स्मार्टफोन के साथ 111 प्रॉमिस कर रही है, जिसमें 100 दिन की रिप्लेसमेंट वारंटी, वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट, एक साल की फोन पर वारंटी शामिल होती है। यानी इन सभी के 1 को लेकर कंपनी ने '111' प्रॉमिस तैयार किया है। देशभर में इसके 986 सर्विस सेंटर खोले जाएंगे, जो 700 से ज्यादा शहरों में होंगे। वहीं, 3400 से ज्यादा डिस्ट्रिब्यूटर्स और 1 लाख से ज्यादा रिटेलर्स होंगे।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER