मोबाइल-टेक: Redmi Note 10 भारत में अगले महीने होगा लॉन्च
मोबाइल-टेक - Redmi Note 10 भारत में अगले महीने होगा लॉन्च
|
Updated on: 27-Jan-2021 12:10 PM IST
Redmi Note 10 को लेकर कंपनी के जनरल मैनेजर Lu Weibing ने वेइबो पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें यूजर्स से पूछा गया है कि Redmi Note 10 के बाद यूजर्स को Redmi Note 10 से क्या उम्मीदें हैं। इस पोस्ट के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि Redmi Note 10 सीरीज के लिए यूजर्स को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इस सीरीज के तहत कंपनी Redmi Note 10 और Redmi Note 10 Pro को लाॅन्च कर सकती है जो कि Redmi Note 9 सीरीज का अपग्रेडेड वर्जन होगा। जिन्हें लेकर अभी तक कई लीक्स व खुलासे सामने आ रहे हैं।
Gizmochina की रिपोर्ट के अनुसार Redmi के जनरल मैनेजर Lu Weibing ने वेइबो पर पोस्ट शेयर किया है और इस पोस्ट में Redmi Note 9 की इमेज शेयर की गई है। जिसके साथ यूजर्स से ये पूछा है कि यूजर्स को अपकमिंग स्मार्टफोन से क्या उम्मीदें हैं? हालांकि, इस पोस्ट में कंपनी ने आधिकारिक तौर पर Redmi Note 10 के नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन Redmi Note 9 की इमेज देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी की अगली सीरीज Redmi Note 10 होगी।
Redmi Note 10 सीरीज भारत में जल्द होगी लाॅन्च
वैसे कंपनी की ओर से अभी तक Redmi Note 10 सीारीज की लाॅन्च डेट या फीचर्स के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन पिछले दिनों सामने आए लीक्स के अनुसार यह स्मार्टफोन भारत में अगले महीने यानि फरवरी में लाॅन्च हो सकता है। इस सीरीज के तहत कंपनी Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max को पेश कर सकती है। यह सीरीज ग्रे, ग्रीन और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। बता दें कि पिछले साल मार्च में लाॅन्च हुई Redmi Note 9 सीरीज की अपग्रेडेड सीरीज होगी।
संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Redmi Note 10 सीरीज के तहत कंपनी Redmi Note 10 Pro को लाॅन्च करेगी जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दस्तक देगा। यह स्मार्टफोन Qulacomm Snapdragon 732G प्रोसेसर पर पेश होगा। वहीं कंपनी इसका 5G माॅडल भी लाॅन्च करेगी जो कि Qualcomm Snapdragon 750G चिपसेट पर आधारित होगा। इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज माॅडल में लाॅन्च किया जाएगा। एक माॅडल में 6GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। जबकि दूसरा माॅडल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश होगा। फोन में 64MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 5,050mAh की बैटरी दी जा सकती है।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।