जम्मू-कश्मीर के एलजी का इस्तीफा: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल जीसी मुर्मू का इस्तीफा

जम्मू-कश्मीर के एलजी का इस्तीफा - जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल जीसी मुर्मू का इस्तीफा
| Updated on: 05-Aug-2020 11:26 PM IST

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू (Girish Chandra Murmu) ने इस्तीफा देने की पेशकश की है. सूत्रों के अनुसार जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल जीसी मुर्मू अगले कंट्रोलर ऑफ ऑडिट जनरल (Controller of Audit General)  होंगे. उन्हें जम्मू कश्मीर में एलजी के पद से हटाकर राजीव महर्षि की जगह लाया जा सकता है. सूत्रों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में ने एलजी की तलाश शुरू हो चुकी है फिलहाल जीसी मुर्मू ने अपना इस्तीफा केंद्र को भेजा है. सूत्रों की अगर मानें तो जम्मू कश्मीर में नया एलजी एक-दो दिन में मिल सकता है.


मुर्मू को अक्टूबर 2019 में सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) की के बाद केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर का पहला उप-राज्यपाल नियुक्त किया था. गुजरात कैडर (Gujarat Cadre) के आईएएस अधिकारी जीसी मुर्मू को कानून व्यवस्था का लंबा अनुभव रहा है. जब नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उस वक्त मुर्मू गृह विभाग में सचिव रहने के बाद सीएमओ में भी उनके सचिव थे. मुर्मू 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं


कौन हैं जीसी मुर्मू

21 नवंबर 1959 जन्मे मुर्मू मूल रूप से ओडिशा के हैं. उन्होंने राजनीति विज्ञान में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है. उन्होंने यूनाइटेड किंगडम की बर्मिंघमन यूनीवर्सिटी से एमबीए की डिग्री ली है.

मुर्मू पीएम नरेंद्र मोदी के गुजरात में मुख्यमंत्री रहने के दौरान उनके प्रमुख सचिव रहे थे. मुर्मू को केंद्र सरकार में भरोसेमंद नौकरशाहों में से एक माना जाता है


बता दें बुधवार 5 अगस्त को कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के भारत सरकार के फैसले के एक साल पूरे हुए हैं. 2019 में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाकर उसका विशेष राज्य का दर्जा वापस ले लिया था और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) और लद्दाख (Ladakh) में विभाजित कर दिया था. जिसके बाद मुर्मू को केंद्र शासित प्रदेश का पहला एलजी नियुक्त किया गया था.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।