Bollywood: ढाई साल पहले ही शादी कर चुके हैं अली और ऋचा, अब हुआ खुलासा

Bollywood - ढाई साल पहले ही शादी कर चुके हैं अली और ऋचा, अब हुआ खुलासा
| Updated on: 04-Oct-2022 07:37 PM IST
Bollywood | ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी के फंक्शन्स पिछले कुछ दिनों से खूब सेलिब्रेट किए जा रहे हैं। लेकिन इस बीच ऐसी खबर आई है जिसे सुनकर फैंस को बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल, ऋचा चड्ढा और अली फजल के स्पोकपर्सन ने बताया कि दोनों की शादी पहले से हो चुकी है। दोनों ने ढाई साल पहले लीगली शादी कर ली थी। स्टेटमेंट में बोला गया है कि दोनों ने अपनी शादी 2 से 2.5 साल पहले रजिस्टर करवा ली थी। फिलहाल दोनों दोस्तों और परिवार के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं। स्टेटमेंट में लिखा है, 'ये बता दें कि अली फजल और ऋचा चड्ढा, 2.5 साल से शादीशुदा हैं, दोनों ने उसी दौरान शादी रजिस्टर कर ली थी।'

परिवार और दोस्तों संग करना है सेलिब्रेशन

दोनों बस फिलहाल अपने रिलेशनशिप को परिवार वाले और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करना चाहते हैं। बता दें कि इससे पहले 29 सितंबर को अली और ऋचा ने ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी किया था जिसमे दोनों ने कहा था कि वे साल 2020 में दोनों अपना यूनियन फॉर्मल करने वाले थे, लेकिन कोविड की वजह से सेलिब्रेशन को थोड़ा रोकना पड़ा।

नोट की शुरुआत होती है ऋचा से जो कहती हैं, '2 साल पहले हम अपना यूनियन करने वाले थे कि तभी कोविड हो गया। फिर अली कहते हैं कि पूरे वर्ल्ड की तरह हमने भी काफी पर्सनल नुकसान झेला एक के बाद।'

इसके बाद दोनों कहते हैं कि और अब हम साथ में एंजॉय करने वाले हैं। हम परिवार और दोस्तों के साथ फाइनली सेलिब्रेट कर रहे हैं। हम काफी खुश हैं जो हमें प्यार मिल रहा है।

मुंबई में होगा ग्रैंड रिसेप्शन

बता दें कि दोनों ने शादी की रस्में सभी दिल्ली में की हैं और अब मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देने वाले हैं। रिसेप्शन में कई सेलेब्स आने वाले हैं। गेस्ट लिस्ट में आयुष्मान खुराना, विकी कौशल, विद्या बालन, हुमा कुरैशी, करण जौहर, संजय दत्त और तापसी पन्नू भी हैं।

पंजाबी और लखनवी शादी

दोनों की शादी को लेकर भी स्पोकपर्सन ने कहा कि दोनों पंजाबी और लखनवी तरीके से सेलिब्रेट करना चाहते हैं। दोनों के कपड़े भी उसी हिसाब से डिजाइन किए गए थे। ऋचा की एक साड़ी उस हिसाब से डिजाइन की गई है जिसमे उनकी लव स्टोरी दिखेगी।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।