RICKY PONTING: रिकी पोंटिंग का दावा, टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान बनने के बिल्कुल भी लायक नहीं ये खिलाड़ी
RICKY PONTING - रिकी पोंटिंग का दावा, टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान बनने के बिल्कुल भी लायक नहीं ये खिलाड़ी
|
Updated on: 01-Feb-2022 11:38 AM IST
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है. रिकी पोंटिंग ने बताया है कि टीम इंडिया का एक खिलाड़ी जिसे अगले टेस्ट कप्तान का दावेदार भी माना जा रहा है, फिलहाल वह कप्तानी के बिल्कुल भी लायक नहीं है. बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद BCCI ने अभी तक नए टेस्ट कप्तान का ऐलान नहीं किया है. BCCI को नए टेस्ट कप्तान के लिए कोई ऑप्शन ही नहीं मिल रहा है. टेस्ट कप्तान बनने के बिल्कुल भी लायक नहीं ये खिलाड़ीविराट कोहली के अचानक टेस्ट टीम (Test Team) की कप्तानी (Test Captaincy) छोड़ने के बाद BCCI इस सोच में डूबी है कि आखिर किसे टेस्ट का नया कप्तान बनाया जाए. स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को नए टेस्ट कप्तान बनने का बड़ा दावेदार माना जा रहा है. लेकिन रिकी पोंटिंग के मुताबिक केएल राहुल टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान बनने के बिल्कुल भी लायक नहीं हैं. केएल राहुल के बारे में रिकी पोंटिंग ने कहा कि मैंने उनके बारे में सुना है कि वो शानदार बल्लेबाज हैं, लेकिन अभी नए हैं.लेकिन विराट कोहली जैसा कोई नहीं बतौर कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार है. विराट कोहली ने टीम इंडिया की कमान 68 टेस्ट मुकाबलों में संभाली है, जिसमें से उन्होंने 40 टेस्ट में जीत हासिल की है और 17 टेस्ट हारे हैं. विराट के अलावा किसी भी भारतीय कप्तान ने इतने टेस्ट मुकाबले नहीं जीते हैं, यह किसी भी भारतीय कप्तान का यह रिकॉर्ड है. दूसरे नंबर पर 60 टेस्ट में 27 टेस्ट जीत के साथ महेंद्र सिंह धोनी हैं, बाद में सौरव गांगुली 49 टेस्ट में 21 जीत के साथ तीसरे नंबर पर हैं.बतौर कप्तान विराट कोहलीमैच : 68जीत : 40हार : 17ड्रॉ : 11कोहली के आस-पास भी कोई नहीं विराट कोहली ने बतौर कप्तान अपनी बल्लेबाजी के भी जौहर दिखाए हैं. विराट ने 68 टेस्ट मैचों की 113 पारियों में 54.80 की औसत से 5864 रन बनाए हैं. विराट ने बतौर कप्तान 20 शतक जड़े हैं और 18 अर्द्धशतक लगाए हैं. बतौर कप्तान रनों के मामले में भी विराट बाकी सभी कप्तानों से काफी आगे हैं. विराट के बाद 60 टेस्ट में 3454 रनों के साथ महेंद्र सिंह धोनी का नंबर आता है. वहीं तीसरे नंबर पर 47 टेस्ट में 3449 रनों के साथ महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर मौजूद हैं.
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।