पटना: आरजेडी का ईवीएम से भरी गाड़ी पकड़ने का दावा; यूपी में गठबंधन प्रत्याशी अंसारी धरने पर
पटना - आरजेडी का ईवीएम से भरी गाड़ी पकड़ने का दावा; यूपी में गठबंधन प्रत्याशी अंसारी धरने पर
आरजेडी का दावा है कि उसके कार्यकर्ताओं ने बिहार के सारण और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के 'स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर मंडरा रही ईवीएम से भरी गाड़ी पकड़ी है, जो शायद अंदर घुसने की फिराक में थी'। वहीं, उत्तर प्रदेश की गाज़ीपुर लोकसभा सीट से सपा-बसपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी अफज़ाल अंसारी ईवीएम की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए धरने पर बैठ गए।