लोकल न्यूज़: 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना से दो लाख मिलने की अफवाह,फिर जो हुआ सब हैरान
लोकल न्यूज़ - 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना से दो लाख मिलने की अफवाह,फिर जो हुआ सब हैरान
|
Updated on: 21-Jan-2021 06:44 PM IST
मुंगेर: मुंगेर के तारापुर डाकघर में उस वक्त आवेदकों की लंबी लाइन लग गई जब केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत दो लाख रुपए नगद मिलने की अफवाह फैल गई. महिलाओ और बच्चियों की भीड डाकधर से लेकर मुख्य सडक तक आ गयी जिससे तारापुर-खडगपुर मार्ग भी बाधित होने लगी. हजारों की संख्या में महिलाएं और लड़कियां फॉर्म को स्पीड पोस्ट करने के लिए तारापुर डाकघर पहुंची थीं . भीड़ इतनी हो गई कि इसे संभालने के लिए पोस्ट ऑफिस प्रशासन को पुलिस की मदद लेनी पड़ी.
कतार में लगी लड़कियों ने बताया कि गांव में उन्हें पता चला कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत सरकार 8 वर्ष से 35 वर्ष की महिलाओं को दो लाख रुपए दे रही है. इसका फॉर्म भी गांव में मिल रहा था. 80 रुपया फॉर्म भरने में खर्च हो रहा है. हमलोगों ने भी फॉर्म खरिदर इसे भरा है और सरकार के पास भेजने आए हैं.
इसको लेकर डाकधर के कर्मचारी भी कुछ बताने की स्थिति में नही हैं कि यह फॅार्म सही हैं या फर्जी.फॉर्म में आवेदक के माता पिता का नाम के अलावे आवेदक का आधार कार्ड नंबर, मोबाईल नंबर ,बैक खाता संख्या एवं आईएफएससी कोड तथा ईमेल आईडी भरने होते हैं.इसे भरने में किसी भी प्रकार का शुल्क नही लिया जा रहा हैं परन्तु डाकधर के माध्यम से यह फॉर्म जमा कराया जा रहा हैं .
इस मामले में एसडीओ रंजीत कुमार ने कहा कि ऐसे किसी भी आवेदन की जानकारी उन्हे नही है.साथ हीं उन्होंने फॉर्म को फर्जी करार दिया और ऐसे दुकानदार जो फॉर्म बेच रहे हैं उनपर कार्रवाई करने की भी बात कही है.
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।