बॉलीवुड: कैंसर से जंग हार चुकीं दिव्या से साहिल की आखिरी बातचीत- भैया मुझसे नहीं होगा

बॉलीवुड - कैंसर से जंग हार चुकीं दिव्या से साहिल की आखिरी बातचीत- भैया मुझसे नहीं होगा
| Updated on: 13-Jul-2020 04:21 PM IST
Bollywood: टीवी एक्ट्रेस दिव्या चौकसे कैंसर के हाथों अपनी जिंदगी की जंग हार चुकी हैं। उन्होंने दुनिया छोड़ने से पहले अपने फैन्स को इंस्टाग्राम के जरिए आखिरी अलविदा कहा था। अब दिव्या के को-स्टार और दोस्त साहिल आनंद ने बताया कि एक्ट्रेस से उनकी आखिरी बातचीत कैसी थी।

दिव्या ने फिल्म है अपना दिल तो आवारा में काम किया था। इस फिल्म में साहिल आनंद भी थे। दिव्या और साहिल का रिश्ता बहन-भाई का था। अपने एक इंटरव्यू में साहिल आनंद ने इस बारे में बात की। उन्होंने बताया- मैं दिव्या के बहुत करीब था क्योंकि मेरी खुद की बहन के अलावा वही एक थी, जिससे मेरा बहन-भाई जैसा बॉन्ड था। वो मुझे साहिल भैया कहती थी और मैं उसे दिव्या दीदी कहता था। पिछले हफ्ते ही हमने वीडियो कॉल पर बात की थी। अपनी तबीयत की वजह से वो ज्यादा बात करने की हालत में नहीं थी, फिर भी हमने कुछ बात की थी। उसे पैंक्रियास में कैंसर था।

उन्होंने आगे बताया- उसे अपने कैंसर के बारे में पिछले साल ही पता चला था और तभी उसने इलाज भी शुरू करवा लिया था। वो तो ठीक भी हो गई थी। जब वो मुंबई वापस आई तो उसने मुझे इस बारे में बताया। इतना ही नहीं उसने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर अपने फैन्स को भी बताया था कि वो कैंसर सर्वाइवर है। उसने अपने एक्सपीरियंस के बारे में लोगों तो बताया और दूसरों का हौसला भी बढ़ाया था।


एक बार जंग जीतने के बाद वापस आ गया था दिव्या का कैंसर

हालांकि साहिल के मुताबिक दिव्या चौकसे का कैंसर वापस आ गया था। उन्होंने इस बारे में बताते हुए कहा- पिछले साल जब वो कैंसर से जंग जीतकर वापस आई तो हमने खूब पार्टी की थी। फिर कुछ हफ्तों बाद उसने मुझे कॉल किया और बताया कि भैया मेरा कैंसर वापस आ गया है। हम सभी ये बात सुनने के बाद टूट गए थे, लेकिन वो पॉजिटिव थी

View this post on Instagram

Ul be missed badly by ur bhaiya @divvyachouksey .... ur passion, ur dream, ur go getter attitude, ur positivity towards our industry was unmatched to anyone I have met but maybe god had some other plans for u ...I m sure you are in a better place now and in peace ...ur bhaiya loves you and will always love you ....I miss u DC 💔....you will always be alive in my memories and in my heart.

A post shared by Sahil Anand (@sahilanandofficial) on

उसने कभी हार नहीं मानी। कल ही उसने पहली बार इंस्टाग्राम पर लिखा कि उसे फैन्स से बात करनी है और वो अपने डेथबेड पर है। उसने लिखा कि मेरे शांति से दुनिया छोड़ने की दुआ करें क्योंकि मैं तीन महीने से स्ट्रगल कर रही हूं


साहिल आनंद ने बताया कि उनकी दिव्या संग आखिरी वीडियो कॉल पर आखिर क्या बातें हुई थी। वो बोले- हमारी वीडियो कॉल पर उसने मुझे कहा था कि भैया अब मुझसे नहीं हो रहा है। मैं कुछ खा नहीं सकती हूं। मुझे लिक्विड पाइप से खिलाया जा रहा है। उससे बात भी नहीं की जा रही थी और मुझे इससे बहुत दुख हो रहा था क्योंकि वो बहुत बातूनी लड़की थी। अगर आप उससे बात करते तो वो कोई मौका नहीं छोड़ती थी बोलने का। वो लगातार बोलती रहती थी। उसका स्वभाव बेहद चुलबुला था और वो पूरी निष्ठा के साथ अपना काम करती थी। वो हमेशा काम करने में विश्वास रखती थी। वो लक पर काफी निर्भर नहीं हुई।

साहिल ने अंत में इस बात का खुलासा भी कहा कि दिव्या चौकसे ने एक एल्बम भी बनाई थी। इसमें पटियाले दी क्वीन नाम का गाना था। इसका हिस्सा साहिल खुद भी बने थे। साहिल ने बताया कि दिव्या फोकस कर रही थी लेकिन उसे एक्टिंग से भी प्यार था। साहिल ने कहा कि वे हमेशा दिव्या को मिस करेंगे।


Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।