बॉलीवुड: सैफ के साथ प्रॉपर्टी के नाम पर हुई थी धोखाधड़ी, लुट गई 70 परसेंट कमाई

बॉलीवुड - सैफ के साथ प्रॉपर्टी के नाम पर हुई थी धोखाधड़ी, लुट गई 70 परसेंट कमाई
| Updated on: 18-Nov-2021 09:12 PM IST
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बंटी और बबली 2' के प्रमोशन को लेकर बिजी हैं। इस दौरान वो कई प्रमोशनल ईवेंट में हिस्सा लेते हुए दिलचस्प खुलासे करते दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में अपनी को-स्टार रानी मुखर्जी (Rani Mukerji ) को सैफ ने सालों पुराने उस वाकये के बारे में बताया है, जिसमें उन्होंने एक इंवेस्टमेंट में मिले धोखे के कारण अपनी कमाई का 70 प्रतिशत हिस्सा खो दिया था। ये वाकया सुनकर रानी हैरान रह गईं।

सैफ के साथ हुई धोखाधड़ी

सैफ अली खान ने बताया कि 'एक प्रॉपर्टी से जुड़ा कोई इंवेस्टमेंट था। मुझसे कहा गया था कि ये मुझे 3 सालों में मिल जाएगी लेकिन आज तक मुझे नहीं मिली। मैंने उस वक्त जो कुछ भी कमाया था उसका 70 प्रतिशत खो दिया'। सैफ अली खान ने जब इस किस्से के बारे में बताया तो रानी मुखर्जी खुद हैरान रह गईं। बता दें कि सैफ और रानी की फिल्म 'बंटी और बबली 2' ऐसे ही धोखा-धड़ी करने के आरोपियों पर आधारित है। जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

महिला से जुड़ा वाकया

वहीं, फिल्म की पूरी स्टारकास्ट इन दिनों जी-जान से प्रमोशनल ईवेंट्स में जुटी हुई है। इस प्रमोशन को खास बना रहे हैं फिल्म की स्टार कास्ट की जिंदगी से जुड़े खुलासे। सैफ ने ऐसा ही चौंकाने वाला एक और खुलासा किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि किस तरह उनके घर में एक महिला घुस आई थी। जिससे वो बुरी तरह डर गए थे। सैफ का कहना था कि उनकी बीवी करीना भी इस महिला को देखकर हैरान रह गई थीं। लेकिन इससे भी अजीब ये हुआ कि ये अनजान महिला जैसे आई वैसे ही बाहर भी चली गई।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।