बॉलीवुड: आलिया से पहले बेटी सारा अली खान के साथ करने वाले थे सैफ अली खान 'जवानी जानेमन'

बॉलीवुड - आलिया से पहले बेटी सारा अली खान के साथ करने वाले थे सैफ अली खान 'जवानी जानेमन'
| Updated on: 24-Jan-2020 01:26 PM IST
बॉलीवुड डेस्क | Jawaani Jaaneman, Saif Ali Khan: सैफ अली खान फिल्म जवानी जानेमन में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में सैफ की बेटी का किरदार पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला (Alaya Furniturewala ) कर रही हैं। इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रहीं आलिया फर्नीचरवाला से पहले ‘जवानी जानेमन’ के लिए सारा अली खान को चुना गया था। एक इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान ने खुद इस बारे में खुलासा किया कि उन्होंने ही सारा को ये फिल्म करने से मना किया था। सैफ नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी ये फिल्म करे। इसके पीछे की उन्होंने वजह भी बताई।

एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में सैफ अली खान ने बताया कि ‘पहले इस फिल्म का ऑफर सारा को आया था। उन्होंने कहा-सारा के पास तब केदारनाथ नहीं आई थी। उस वक्त सारा के पास कोई भी फिल्म नहीं थी। एक अच्छे पिता की तरह मैंने उसे पूछा कि क्या वह ‘जवानी जानेमन’ करना चाहेंगी। तब सारा ने कहा हां। लेकिन फिर उसकी किस्मत ने पल्टी मारी और उसके पास केदारनाथ आई।’

सैफ ने आगे कहा- ‘इसके बाद उसने रणवीर के साथ सिंबा भी साइन की। एक के बाद एक दो फिल्में उसके पास आईं। इसके बाद मैंने सारा से कहा कि सारा जवानी जानेमन मत करो। मैंने उसे कहा कि ये फिल्म तुम्हारे लिए एक बैकअप की तरह थी। तुम्हें वरुण धवन और रणवीर सिंह के साथ काम करना चाहिए। इसके बाद उसने कहा ओके थैंक्यू, मैं यही करूंगी। सैफ ने आगे कहा- ‘ये चीज फिर थोड़ा फैमिली के लिए भी कॉम्प्लिकेटेड हो जाती। इस सेंस में कि वह असल में क्या नया करना चाहती है।’

सारा अली खान फिलहाल फिल्म लव आजकल की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। कार्तिक आर्यन के साथ उनकी जोड़ी खूब पसंद की जाती है और इन दिनों दोनों स्टार्स एक दूसरे के साथ घूमते फिरते भी दिखते हैं। अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए भी दोनों साथ नजर आते हैं। फैंस को सारा और कार्तिक की जोड़ी इतनी पसंद है कि फैंस बेसब्री से फिल्म लव आजकल का इंतजार कर रहे हैं।

बता दें ये फिल्म इम्तियाज अली डायरेक्ट कर रहे हैं। इससे पहले वाली लव आजकल में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी। इस बार भी लव आजकल का वही जादू चलेगा ये तो फिल्म रिलीज के बाद ही पता चलेगा।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।