बॉलीवुड: सलमान खान ने अपने फार्म हाउस पर उगाई फसल, Photo शेयर कर बोले- दाने-दाने पर...

बॉलीवुड - सलमान खान ने अपने फार्म हाउस पर उगाई फसल, Photo शेयर कर बोले- दाने-दाने पर...
| Updated on: 12-Jul-2020 09:40 AM IST
नई दिल्ली: सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों परिवार के कुछ सदस्यों और यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) के साथ इन दिनों अपने पनवेल स्थित फार्म हाउस में ही समय बिता रहे हैं। यहीं से वह तीन सॉन्ग रिलीज भी कर चुके हैं। साथ ही साथ फार्म हाउस के वीडियो भी शेयर करते हैं। अब हाल ही में सलमान खान (Salman Khan Instagram) अपने फार्म हाउस पर फसल उगाते नजर आए। इसका फोटो एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ साझा किया है। इस तस्वीर में सलमान खान खेत के बीचो-बीच खड़े हुए हैं। सलमान खान का यह फोटो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं। 

इस फोटो को शेयर करते हुए सलमान खान (Salman Khan) ने कैप्शन में लिखा, "दाने दाने लिखा होता है, खाने वाले का नाम। जय जवान, जय किसान" सलमान खान का यह फोटो इंटरनेट पर छाया हुआ है। इस तस्वीर में एक्टर ग्रे कलर की टी-शर्ट और हाफ पैन्ट पहने नजर आ रहे हैं, साथ ही उन्होंने सिर पर टोपी भी लगाई हुई है।

View this post on Instagram

Daane daane pe likha hota hai khane wale Ka naam... jai jawan ! jai kissan !

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

सलमान खान (Salman Khan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड हीरो' (Radhe: Your Most Wanted Hero) में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस दिशा पटानी और रणदीप हुड्डा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यूं तो फिल्म ईद पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण फिल्म की रिलीज डेट टल गई है। इसके साथ ही खबर आ रही है कि राधे फिल्म दिवाली पर रिलीज हो सकती है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।