बॉलीवुड: बहन अर्पिता के लिए सलमान खान ने कैंसिल की बर्थडे पार्टी, जानें क्या है मामला
बॉलीवुड - बहन अर्पिता के लिए सलमान खान ने कैंसिल की बर्थडे पार्टी, जानें क्या है मामला
|
Updated on: 26-Dec-2019 02:09 PM IST
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान (Salman Khan Birthday) कल यानी 27 दिसंबर को अपना 54वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। यूं तो सलमान खान हर साल अपना जन्मदिन पनवेल स्थित अपने आलीशान फर्महाउस पर मनाते हैं। वह अपना जन्मदिन परिवार और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करते हैं। इस पार्टी की खूब चर्चा भी रहती है। लेकिन, सलमान से जुड़े सूत्रों की मानें तो इस बार उन्होंने अपनी बर्थडे पार्टी और बाकी सभी प्लांस कैंसिल कर दिए हैं। ये सब सलमान ने अपनी बहन अर्पिता (Salman Khan Sister Arpita Khan) खान की वजह से किया है।सलमान खान अपना 54वां जन्मदिन बहन अर्पिता के साथ खास अंदाज में मनाने वाले हैं। दरअसल, अर्पिता एक बार फिर प्रेग्नेंट हैं। डॉक्टर ने अर्पिता को 27 दिसंबर की ही डिलीवरी डेट दी है यानी सलमान के बर्थडे के दिन ही उनका दूसरा बच्चा भी दुनिया में आने वाला है। सूत्रों की मानें तो इसी के चलते सलमान ने अपने जन्मदिन पर बहन अर्पिता के साथ रहने का फैसला किया है। अरबाज के घर रखी गई है सलमान की बर्थडे पार्टीखबरें ऐसी भी हैं कि अर्पिता और उनके पति आयुष शर्मा ने डॉक्टर से खास सलमान खान के जन्मदिन के दिन 27 दिसंबर की 'सी सेक्शन' के जरिये डिलीवरी डेट ली है। सलमान के करीबी सूत्रों के मुताबिक, इस साल उनके जन्मदिन की पार्टी छोटे भाई अरबाज के घर रखी गई है, जिसमें 'दबंग' के परिवार और अर्पिता के साथ-साथ उनके करीबी शामिल रहेंगे।सलमान को स्पेशल गिफ्ट देना चाहती हैं अर्पिता सूत्रों की मानें तो अर्पिता भाई सलमान को उनके जन्मदिन पर सी सेक्शन डिलीवरी के जरिये नन्हें मेहमान का तोहफा देना चाहती हैं। वाकई ये सलमान खान के लिए काफी स्पेशल गिफ्ट होगा। ये तो जाहिर है कि सलमान अपने भांजे आहिल से कितना प्यार करते हैं।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।