देश: शिवपाल यादव ने किया ऐसा ऐलान, पत्नी डिंपल के साथ मिलने पहुंच गए अखिलेश यादव

देश - शिवपाल यादव ने किया ऐसा ऐलान, पत्नी डिंपल के साथ मिलने पहुंच गए अखिलेश यादव
| Updated on: 17-Nov-2022 03:07 PM IST
Mainpuri Lok Sabha By-Election: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के संस्थापक शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने अपने समर्थकों से मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव (Mainpuri Lok Sabha Bypoll) में डिंपल यादव (Dimple Yadav) को समर्थन करने की बात कही है. इसके बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इटावा में चाचा शिवपाल यादव से मुलाकात की.

पत्नी डिंपल के साथ शिवपाल सिंह से मिलने पहुंचे अखिलेश

सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) के साथ इटावा में चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के घर जाकर मुलाकात की. इसके बाद यह चर्चा होने लगी है कि अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव के बीच सबकुछ ठीक हो चुका है और पुरानी कड़वाहट दूर हो गई है.

डिंपल और अखिलेश ने शेयर की मुलाकात की फोटो

शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) से मुलाकात के बाद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने फोटो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'नेता जी और घर के बड़ों के साथ-साथ  मैनपुरी की जनता का भी आशीर्वाद साथ है!' वहीं, अखिलेश यादव (Akilesh Yadav) ने भी अपने ट्विटर पर मुलाकात के बाद चाचा शिवपाल के साथ फोटो शेयर की.

5 दिसंबर को होगा मैनपुरी में मतदान

बता दें कि पिछले महीने समाजवादी पार्टी (SP) संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Lok Sabha Seat) खाली हुई थी. मैनपुरी सीट पर 5 दिसंबर को वोट (Mainpuri Bypolls) डाले जाएंगे और मतों की गणना 8 दिसंबर को होगी.

समाजवादी पार्टी ने डिंपल को बनाया उम्मीदवार

समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Lok Sabha Seat) से मुलायम सिंह की बहू और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पूर्व सपा नेता और शिवपाल यादव के करीबी रघुराज सिंह शाक्य को मैनपुरी से चुनावी मैदान में उतारा है.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।