अंधविश्वास: राजस्थान में सरपंच ने कुर्सी पर बिठाए काल भैरव , 5 साल जमीन पर बैठकर करेंगे सरपंची
अंधविश्वास - राजस्थान में सरपंच ने कुर्सी पर बिठाए काल भैरव , 5 साल जमीन पर बैठकर करेंगे सरपंची
|
Updated on: 29-Jan-2020 04:36 PM IST
सिरोही: राजस्थान के सिरोही जिले में रेवदर के नवनिर्वाचित सरपंच अजबाराम चौधरी ने पदभार ग्रहण करने के दौरान अपनी कुर्सी पर काल भैरव को बिठाकर सबको चौंका दिया। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया किअगले पांच साल तक वे खुद नीचे तिरपाल पर बैठकर पंचायत का कामकाज निपटाएंगे। कुछ लोग इसे अंधविश्वास से जोड़कर देख रहे हैं, जबकि चौधरी ने कहा कि उन्होंने ऐसा लोगों को ध्यान में रखकर किया है। अजबाराम चौधरी नेग्राम विकास अधिकारी से कहा कि किसी कारणवश वे पंचायत नहीं आए तो उन्हें रोजाना सुबह-शाम काल भैरव की आरती सुनिश्चित करनी है। चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत में अपने कामों को लेकर आने वाले आमजन यहां लगी कुर्सियों पर बैठने से हिचकिचाते हैं। बुजुर्ग भी खड़े होते हैं, ऐसे में आमजन की भावनाओं की कद्र करते हुए वे खुद भी कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। सरपंच ने बताया कि उन्होंने सरपंच का चुनाव लड़ने से पहले ही तय करलिया था कि वे कुर्सी की बजाय आमजन के साथ तिरपाल पर बैठकर कामकाज निपटाएंगे।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।