IPL 2021: शाहबाज अहमद ने एक ओवर में झटके तीन विकेट, खुशी से झूम उठे विराट कोहली - देखें VIDEO

IPL 2021 - शाहबाज अहमद ने एक ओवर में झटके तीन विकेट, खुशी से झूम उठे विराट कोहली - देखें VIDEO
| Updated on: 15-Apr-2021 02:53 PM IST
IPL 2021 SRH Vs RCB: आईपीएल 2021 (IPL 2021) में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Sunrisers Hyderabad Vs Royal Challengers Bangalore) के बीच मुकाबला खेला गया। जहां ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की धुआंधार पारी और शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) की शानदार गेंदबाजी के चलते आरसीबी (RCB) ने यह मुकाबला 6 रन से जीत लिया। आरसीबी (RCB) ने हैदराबाद (SRH) को 150 रन का लक्ष्य दिया, ऐसा लग रहा था कि हैदराबाद आसानी से यह रन बना लेगा। लेकिन शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) ने एक ही ओवर में मैच को पलट दिया। उन्होंने एक ओवर में तीन विकेट झटके और मैच को आरसीबी की झोली में कर दिया। उन्होंने मनीष पांडे (Manish Pandey), जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) और अब्दुल समद (Abdul Samad) को आउट किया। देखकर विराट कोहली (Virat Kohli) खुशी से उछल पड़े। सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है।

शाहबाज अहमद 17वां ओवर करने आए। उस वक्त हैदरबाद को 24 गेंद पर 35 रन चाहिए थे। क्रीज पर मनीष पांडे और जॉनी बेयरस्टो टिके हुए थे। पहली ही गेंद पर जॉनी बेयरस्टो ने हवा में शॉट उड़ाया, जिसको एबी डिविलियर्स ने पकड़ लिया। उसके बाद दूसरी ही गेंद पर उन्होंने मनीष पांडे को आउट किया। फिर ओवर की आखिरी गेंद पर अब्दुल समद ने शॉट मारने के चक्कर में आउट हो गए। 

देखें Video:

ग्लेन मैक्सवेल के 41 गेंद में 59 रन के दम पर आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 149 रन बनाये। जवाब में एक समय 14वें ओवर में एक विकेट पर 96 रन बना चुके सनराइजर्स 20 ओवर में नौ विकेट पर 143 रन ही बना सके।

सनराइजर्स के लिये कप्तान डेविड वॉर्नर और पांडे ने दूसरे विकेट के लिये 83 रन जोड़े। वॉर्नर ने 37 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाये। बाकी बल्लेबाजों ने हालांकि निराश किया। सनराइजर्स की यह दूसरी हार और आरसीबी की दूसरी जीत रही।

आरसीबी के लिये मैक्सवेल ने सर्वाधिक रन बनाये और अपनी पारी में पांच चौके तथा तीन छक्के जड़े। कप्तान विराट कोहली ने 33, शाहबाज नदीम ने 14 और काइल जैमीसन ने 12 रन का योगदान दिया।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।