बॉलीवुड: शाहरुख खान ने नकली मूंछ लगा कर गौरी के साथ किया जबरदस्‍त डांस

बॉलीवुड - शाहरुख खान ने नकली मूंछ लगा कर गौरी के साथ किया जबरदस्‍त डांस
| Updated on: 05-Feb-2020 01:37 PM IST
बॉलीवुड: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) एंटरटेनमेंट के बादशाह हैं, जिनके मजेदार अंदाज और सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ किए बिना कोई नहीं रह पाता। अपनी फिल्‍मों में से शाहरुख का अंदाज अक्‍सर देखने में मिलता ही है। लेकिन मंगलवार को मुंबई में हुए एक ग्रैंड शादी में शाहरुख ने अपने पत्‍नी के साथ एक ऐसा डांस किया जिसने सभी का दिल जीत लिया। सोमवार को मुंबई में ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की बहन रीमा जैन (Rima Jain) के बेटे एक्‍टर अरमान जैन (Armaan Jain) की शादी धूमधाम से हुई। इस शादी का मंगलवार को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्‍शर रखा गया, जिसमें बॉलीवुड की एक से एक हस्‍ती नजर आई। इसी शादी में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपनी पत्‍नी गौरी खान (Gauri Khan) के साथ एक जबरदस्‍त डांस परफॉर्मेंस दिया।

ये परफॉर्मेंस इसलिए भी खास हो जाता है क्‍योंकि यहां शाहरुख ने नकली मूंछ लगा कर अपनी पत्‍नी के साथ पूरे फिल्‍मी लटके-झटके वाला डांस किया। दरअसल शाहरुख और गौरी ने यहां रीमा जैन और उनके पति मनोज जैन की लवस्‍टोरी को स्‍टेज पर उतारा। ऐसे में नकली मूंछ लगाकर शाहरुख मनोज जैन बने जबकि उनकी पत्‍नी गौरी, रीमा जैन के अवतार में दिखीं।

आप भी देखिए शाहरुख खान का ये शानदार परफॉर्मेंस.

View this post on Instagram

#shahrukhkhan #gaurikhan set the dance floor on fire. Epic ❤❤❤ #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

View this post on Instagram

Remember I told you #shahrukhkhan and #gaurikhan have a surprise gift for the couple. This is the one 🔥🔥🔥

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

इन दोनों ने यहां फिल्‍म 'तनु वेड्स मनु' के गाने 'साडी गली' पर जबरदस्‍त डांस किया और फिर शाहरुख कहते नजर आते हैं, '।। रीमा ने मनोज का प्‍यार एक्‍सेप्‍ट कर दिया, शादी भी हो गई और अब तो दो मुशटंडे लड़के भी हैं। लेकिन कुछ सालों बाद रीमा की जवानी फिर मचलने लगी। उसके गाल और लाल लाल होने लगे, दिल में कुछ कुछ होने लगा। उसने सोचा क्‍या पता कल हो न हो।।।'

सिर्फ शाहरुख ही नहीं, अरमान जैन (Armaan Jain) और अनीसा मल्होत्रा (Anissa Malhotra) की रिसेप्शन पार्टी में अरमान की कजिन करीना कपूर (Kareena Kapoor) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने भी करण जौहर के साथ फिल्‍मी परफॉर्मेंस दिया। इन तीनों ने यहां फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के 'बोले चूड़ियां' गाने पर खूब डांस किया।




Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।