Bollywood: सारा अली खान और अनन्या पांडे के कपड़ों की न्यूज पर शूटर दादी चंद्रो तोमर ने मीडिया का उड़ाया मजाक
Bollywood - सारा अली खान और अनन्या पांडे के कपड़ों की न्यूज पर शूटर दादी चंद्रो तोमर ने मीडिया का उड़ाया मजाक
न्यूज हैल्पलाइन . मुम्बई | शूटर दादी चंद्रो तोमर ने सेलिब्रिटीज के आउटफिट पर छपी न्यूज को पढ़कर, अपने अंदाज में ही किया इस खबर पर रिस्पांड। न्यूज में सारा अली खान के डेनीम आऊटफिट पहने हुए करीना-सैफ के घर जाने की खबर छपी हुई है वहीं साथ ही अन्नया पांडे की भी स्नो वाइट कपड़ो में आउट विसीटींग की खबर छपी हुई हैं। और इसी खबर का ट्वीटर पर रिप्लाय करते हुए दादी ने भी ट्वीट कर अपना जवाब लिखा।
दादी ने ट्वीट करते हुए लिखा,' कल मैं भी अपने पड़ोसी रामपाल और उसकी बहू के घर उनसे मिलने गई थी। मैंने घाघरा और सफेद कुर्ता के साथ गुलाबी हवाई चप्पल भी पहना था। और हां यहीं एक जोड़ी चप्पल हैं मेरे पास।'दादी के इस ट्वीट को फोलोअर्स खूब पसंद कर रहें हैं और कमेंट में दादी के इस ह्युमर का मजा उठा रहें हैं। वही एक फोलोअर्स ने यह कहा कि 'दादी पर आपकी न्यूज नहीं छपेगी।' और दादी ने जवाब में कहा,'हां पता हैं इसलिए तो मैं खुद बता रहीं हूं।'वैसे बता दें, 'सांड की आंख' फिल्म से इन दादीयों और अधिक पहचान मिलनी शुरू हुई हैं। वहीं दादी सोशल मीडिया अकाउंट पर भी खूब एक्टीव नजर आती हैं। समाज में चल रहें हर खबर, चाहें सरकार के कार्यकाल की हो या बॉलीवुड से जुड़ी बातें हो दादी हमेशा सोशल मीडिया पर अपनी बात रखती नजर आई हैं। शूटर दादी के इसी तरह के पोस्ट और साधारण एंव सटीक बातों को फोलोअर्स खूब पसंद करते हैं और उनका सम्मान करते भी नजर आते हैं।