देश: आफताब का होगा नार्को टेस्‍ट, कोर्ट ने पुलिस को दी इजाजत

देश - आफताब का होगा नार्को टेस्‍ट, कोर्ट ने पुलिस को दी इजाजत
| Updated on: 16-Nov-2022 03:59 PM IST
Shraddha Murder Case Police Investigation:  दिल्ली पुलिस अब श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का नार्को टेस्ट कराएगा. पुलिस साकेत कार्ट में इसकी इजाजत मांगने के लिए अर्जी लगाई थी. अदालत ने नार्को टेस्ट कराने की परमिशन दे दी है.

इन बातों की जानकारी नहीं दे रहा आफताब

बताया जा रहा है कि आफताब पुलिस का सहयोग नहीं कर रहा है और जांच को भटकाने की कोशिश कर रहा है. श्रद्धा का मोबाइल और कत्ल के लिए इस्तेमाल आरी के बारे में आफताब जानकारी नहीं दे रहा है.

आफताब कभी मोबाइल महाराष्ट्र में तो कभी दिल्ली में फेंकने की बात बता रहा है. जबकि हथियार के बारे में कुछ नहीं बता रहा है. इसकलिए अब पुलिस आफताब का नार्को टेस्ट करा ये सारी जानकारी जानना चाहती है.

आफताब पर श्रद्धा की हत्या करने का आरोप

बता दें आफताब पूनावाला (28) ने इस साल मई में कथित तौर पर अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसके शव के 35 टुकड़े करके उन्हें दक्षिण दिल्ली के महरौली स्थित अपने घर में करीब तीन सप्ताह तक 300 लीटर क्षमता के फ्रिज में रखा था. इसके बाद उसने श्रद्धा के शव के इन टुकड़ों को कई दिनों तक दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर फेंका. 

दिल्ली पुलिस मंगलवार को आफताब को दक्षिण दिल्ली में छतरपुर के जंगलों में ले लेकर गई और पता लगाने की कोशिश की कि उसने श्रद्धा के शव के टुकड़ों को कहां-कहां फेंका.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।