Indian Railways: तीन मार्च तक रद की गईं इस रूट पर जाने वाली छह ट्रेन, 5 का बदला रूट, जानिए...

Indian Railways - तीन मार्च तक रद की गईं इस रूट पर जाने वाली छह ट्रेन, 5 का बदला रूट, जानिए...
| Updated on: 18-Feb-2021 10:46 PM IST
Indian Railways: पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के बछवारा स्टेशन पर नान-इंटरलॉक काम होना है। इसके चलते रेलवे ने 23 फरवरी से 03 मार्च तक कई ट्रेनों को निरस्त करने के साथ ही कई ट्रेनों को रूट बदलने, कम दूरी तक चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे ने बिहार रूट पर जाने वाली छह ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि पांच ट्रेनों का रूट बदला है। रेलवे के इस फैसले से रेल यात्रियों के सफर में परेशानी हो सकती है।

यह ट्रेनें निरस्त रहेंगी  

  • नई दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली ट्रेन नई दिल्ली से 24 फरवरी से 03 मार्च तक व सहरसा से 23 फरवरी से 02 मार्च तक
  • सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा ट्रेन सहरसा से 26 एवं 28 फरवरी को तथा नई दिल्ली से 27 फरवरी एवं 01 मार्च को 
  • गांधीधाम-भागलपुर-गांधीधाम ट्रेन गांधीधाम से 26 को तथा भागलपुर से 01 मार्च को
  • कामाख्या-डा.अम्बेडकरनगर-कामाख्या ट्रेन कामाख्या से 28 फरवरी को तथा डा. अम्बेडकर नगर से 25 फरवरी को 
  • गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर ट्रेन गोरखपुर से 28 फरवरी को तथा हटिया से 01 मार्च को 
  • गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर ट्रेन गोरखपुर से 28 फरवरी को तथा कोलकाता से 01 मार्च को  
ये ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी 

  • बलिया से 25 फरवरी से 02 मार्च तक चलने वाली बलिया-सियालदह ट्रेन निर्धारित मार्ग बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर के स्थान पर परमानंदपुर-पाटलिपुत्र-पटना जं.-मोकामा जं के रास्ते चलेगी। 
  • ग्वालियर से 24 फरवरी से 01 मार्च तक चलने वाली ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर समस्तीपुर में शार्ट टर्मिनेट होगी। 
  • बरौनी से 25 फरवरी से 02 मार्च तक चलने वाली बरौनी-ग्वालियर समस्तीपुर से चलाई जाएगी। 
  • ग्वालियर से 02 मार्च को चलने वाली ग्वालियर-बरौनी छपरा से समस्तीपुर के मध्य 20 मिनट रोककर चलाई जाएगी।   
Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।