Indian Railways / तीन मार्च तक रद की गईं इस रूट पर जाने वाली छह ट्रेन, 5 का बदला रूट, जानिए...

Zoom News : Feb 18, 2021, 10:46 PM
Indian Railways: पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के बछवारा स्टेशन पर नान-इंटरलॉक काम होना है। इसके चलते रेलवे ने 23 फरवरी से 03 मार्च तक कई ट्रेनों को निरस्त करने के साथ ही कई ट्रेनों को रूट बदलने, कम दूरी तक चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे ने बिहार रूट पर जाने वाली छह ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि पांच ट्रेनों का रूट बदला है। रेलवे के इस फैसले से रेल यात्रियों के सफर में परेशानी हो सकती है।

यह ट्रेनें निरस्त रहेंगी  

  • नई दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली ट्रेन नई दिल्ली से 24 फरवरी से 03 मार्च तक व सहरसा से 23 फरवरी से 02 मार्च तक
  • सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा ट्रेन सहरसा से 26 एवं 28 फरवरी को तथा नई दिल्ली से 27 फरवरी एवं 01 मार्च को 
  • गांधीधाम-भागलपुर-गांधीधाम ट्रेन गांधीधाम से 26 को तथा भागलपुर से 01 मार्च को
  • कामाख्या-डा.अम्बेडकरनगर-कामाख्या ट्रेन कामाख्या से 28 फरवरी को तथा डा. अम्बेडकर नगर से 25 फरवरी को 
  • गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर ट्रेन गोरखपुर से 28 फरवरी को तथा हटिया से 01 मार्च को 
  • गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर ट्रेन गोरखपुर से 28 फरवरी को तथा कोलकाता से 01 मार्च को  
ये ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी 

  • बलिया से 25 फरवरी से 02 मार्च तक चलने वाली बलिया-सियालदह ट्रेन निर्धारित मार्ग बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर के स्थान पर परमानंदपुर-पाटलिपुत्र-पटना जं.-मोकामा जं के रास्ते चलेगी। 
  • ग्वालियर से 24 फरवरी से 01 मार्च तक चलने वाली ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर समस्तीपुर में शार्ट टर्मिनेट होगी। 
  • बरौनी से 25 फरवरी से 02 मार्च तक चलने वाली बरौनी-ग्वालियर समस्तीपुर से चलाई जाएगी। 
  • ग्वालियर से 02 मार्च को चलने वाली ग्वालियर-बरौनी छपरा से समस्तीपुर के मध्य 20 मिनट रोककर चलाई जाएगी।   

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER