लाइफस्टाइल: नींद शरीर के लिए बेहद जरूरी पर ज्यादा सोने की आदत नुकसानदेह

लाइफस्टाइल - नींद शरीर के लिए बेहद जरूरी पर ज्यादा सोने की आदत नुकसानदेह
| Updated on: 05-Oct-2019 04:30 AM IST
लाइफस्टाइल डेस्क | सेहतमंद शरीर के लिए नींद बेहद जरूरी है. इससे ताजगी महसूस होती है थकान कम लगती है और बीमारियों का खतरा भी कम होता है. एक सामान्य व्यक्ति को प्रतिदिन 7 से 8 घंटे की नींद लेना बेहद जरूरी माना जाता है. लेकिन कई बार बिजी लाइफस्टाइल और काम के तनाव की वजह से लोग रात में देर से सो पाते हैं और सुबह ऑफिस जाने के लिए उन्हें जल्दी उठाना पड़ता है. जिस वजह से उनकी नींद पूरी नहीं हो पाती है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनके लिए सबसे जरूरी चीज नींद होती है. नींद लेने के लिए कई बार वो ऑफिस की कैब तक मिस कर देते हैं. लेकिन वो इस बात से बिलकुल बेखबर रहते हैं कि उनकी ज्यादा सोने की ये आदत उनके लिए कितनी नुकसानदेह साबित हो सकती है. आइए जानते हैं ज्यादा नींद लेने से शरीर पर होता है क्या असर...

Lab में शोधकर्ता एलीजाबेथ मैकडेविट (Elizabeth McDevitt) ने इस सिलसिले में कहा कि ज्यादा देर तक सोने से वजन बढ़ने की समस्या सामने आ सकती है. इससे टाइप 2 डायबिटीज और मोटापे दोनों का खतरा होता है.

इतनी देर की हो नींद:

नींद उम्र के हिसाब से लेनी चाहिए. यदि आपकी उम्र आप 50 से 60 साल से ऊपर है तो आपको प्रतिदिन 6 से 8 घंटे तक की गहरी नींद लेनी चाहिए. लेकिन वहीं अगर आपकी उम्र 20 साल या उससे ऊपर है तो आपको रोज कम से कम 7 घंटे की नींद तो लेनी ही चाहिए. कई बार जब आप किसी बात को लेकर परेशानी, चिंता या तनाव में होते हैं तो ऐसे समय में सोने का रूटीन भी गड़बड़ हो जाता है जिसका हमारी सेहत पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इसलिए बेहतर है कि नींद पर्याप्त लर्न लेकिन जरूरत से ज्यादा नहीं.


Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।