Cricket: AB de Villiers की छोटी सी लव स्टोरी, ताज महल पहुंच गर्लफ्रेंड को किया था शादी के लिए प्रपोज

Cricket - AB de Villiers की छोटी सी लव स्टोरी, ताज महल पहुंच गर्लफ्रेंड को किया था शादी के लिए प्रपोज
| Updated on: 16-Apr-2021 02:21 PM IST
Cricket | साउथ अफ्रीका (South Africa) के शानदार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) की फैन फॉलोइंग अफ्रीका के साथ-साथ भारत में भी काफी है। आईपीएल में जब वो बल्लेबाजी करने उतरते हैं, तो फैन्स शानदार अंदाज में उनका स्वागत करते हैं। ग्राउंड पर डिविलियर्स खतरनाक चौके-छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन फील्ड के बाहर उनका नेचर काफी कूल है। सोशल मीडिया (Social Media) पर उनकी लव स्टोरी (AB de Villiers Love Story) काफी चर्चा में है। उनकी पत्नी डेनियल डिविलियर्स (Danielle de Villiers) ने इंस्टाग्राम पर बताया कि एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने कैसे उनको प्रपोज किया था। 

एक फैन ने उनसे पूछा, 'क्या आपकी शादी अरेंज थी या लव.. अगर लव मैरेज थी, तो आपको कहां और कैसे प्रपोज किया था?' जिस पर उन्होंने जवाब में लिखा, 'मुझे यह सवाल कई बार पूछा जा चुका है। हमारी अरेंज मैसेज नहीं हुई है दोस्तों। हमारी लव मैरेज हुई है। डिविलियर्स ने मुझे आगरा के ताज महल में प्रपोज किया था।'

बता दें, आईपीएल में पिछले कई सालों से एबी डिविलियर्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ जुड़े हैं। विराट कोहली के साथ उनकी खास दोस्ती भी है। एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में कई मैच जिताऊं पारियां खेली हैं। आईपीएल 2020 में भी डिविलियर्स का बल्ला गरजा था। इस साल भी वो शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।