अहमदाबाद: स्मृति ईरानी ने गुजरात के कार्यक्रम में तलवारों के साथ किया डांस, सामने आया वीडियो

अहमदाबाद - स्मृति ईरानी ने गुजरात के कार्यक्रम में तलवारों के साथ किया डांस, सामने आया वीडियो
| Updated on: 16-Nov-2019 11:20 AM IST
अहमदाबाद. उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से सांसद (Amethi MP) और केंद्रीय कपड़ा एवं महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) शुक्रवार को गुजरात (Gujarat) के एक कार्यक्रम में कुछ अलग अंदाज में दिखाई दीं. स्मृति ईरानी ने भावनगर में स्वामीनारायण गुरुकुल मूर्ति स्थापना महोत्सव में बच्चों के साथ तलवार डांस किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने दोनों हाथों में तलवार लेकर करतब भी दिखाए. स्मृति ईरानी का तलवार के साथ किया गया डांस का वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल (Video viral) होने लगा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भावनगर में स्वामीनारायण गुरुकुल मूर्ति स्थापना महोत्सव में बच्चे पारंपरिक कार्यक्रम पेश कर रहे थे. कार्यक्रम के दौरान 'तलवार रास' नामक पारंपरिक नृत्य के दौरान वहां मौजूद बच्चों ने स्मृति ईरानी को भी इसके साथ जुड़ने का अनुरोध किया. इसके बाद स्मृति ईरानी मंच पर पहुंची और उन्होंने तलवार के साथ बच्चों का साथ दिया. 'तलवार रास' गुजरात और राजस्थान का लोकप्रिय नृत्य है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्मृति ईरानी बच्चियों के साथ मंच पर ताल से ताल मिलाती नजर आ रही हैं. नृत्य के दौरान मंच पर बच्चियां जिस तरह का स्टेप करती है, स्मृति ईरानी भी उसकी कॉपी करने की कोशिशत करती हैं. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि स्मृति ईरानी दोनों हाथों में तलवार लेकर करतब भी कर रही हैं. कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतू वाघाणी भी मौजूद थे.

स्मृति ईरानी के इस तरह से तलवार डांस देख ट्विटर पर इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है. सेहाना ने इस वीडियो को ट्वीट करते लिखा है. फूल नहीं चिंगारी है, ये भारत की नारी है.

केंद्रीय कपड़ा एवं महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी की तारीफ करते हुए पायल मेहता ने लिखा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने खेला तलवार रास. भावनगर में स्वामीनारायण गुरुकुल के प्रतिष्ठा महोत्सव में हिस्सा लेने आयीं.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।