पंचायत चुनाव: : राज्य निर्वाचन आयोग ने की 707 ग्राम पंचायतों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा, 15 मार्च को डाले जाएंगे वोट
पंचायत चुनाव: - राज्य निर्वाचन आयोग ने की 707 ग्राम पंचायतों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा, 15 मार्च को डाले जाएंगे वोट
|
Updated on: 28-Feb-2020 05:46 PM IST
जयपुर। राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने गत माह हुए पंचायत चुनाव (Panchayat elections) के पहले चरण में सील बंदकर अभिरक्षा में रखे नामांकनों वाली 1109 ग्राम पंचायतों में से 707 ग्राम पंचायतों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा (Announcement) कर दी है। इन पंचायतों में 15 मार्च को सुबह 8 से शाम 5:00 बजे तक मतदान (Voting) होगा। सरपंच पद का चुनाव ईवीएम से होगा और पंच पद का चुनाव मतपत्र से कराया जाएगा। चुनाव के लिए 14 मार्च को मतदान दलों की रवानगी की जाएगी। मतदान के तुरंत बाद उसी दिन मतगणना कराई जाएगी।16 मार्च को उपसरपंच का चुनाव होगा राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आदेश के अनुसार 707 ग्राम पंचायतों के चुनाव 15 मार्च को करवाए जाएंगे। मतदान सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा। 16 मार्च को उपसरपंच का चुनाव होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने संबंधित जिलों के कलेक्टर्स को चुनाव की तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित ने जिला कलेक्टर्स को कानून एवं सुरक्षा के मद्देनजर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए सख्त कदम उठाने को कहा हैं।गत माह तीन चरणों में पंचायतों के चुनाव करवाए गए थे उल्लेखनीय है कि गत माह प्रदेश में तीन चरणों में पंचायतों के चुनाव करवाए गए थे। उस दरम्यिान परिसीमन के मसले को लेकर कुछ पंचायतों के चुनाव कानूनी उलझनों में उलझ गए थे। इन पंचायतों में प्रत्याशियों ने नामांकन-पत्र भी दाखिल कर दिए थे, लेकिन बाद में कानूनी अड़चनों के चलते आयोग ने 1109 ग्राम पंचायतों के चुनाव रोक दिए थे। प्रत्याशी भी अजीब हालात में फंसकर रह गए थे इसके कारण नामांकन दाखिल कर चुके प्रत्याशी भी अजीब हालात में फंसकर रह गए थे। प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल करने के बाद अपने चुनाव कार्यालय भी खोल दिए थे और प्रचार शुरू कर दिया था। लेकिन चुनावों पर आगामी आदेश तक रोक लग जाने से वो यह तय नहीं कर पा रहे थे कि चुनाव कार्यालय बंद कर प्रचार रोक दिया जाए या फिर उसे जारी रखा जाए।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।