Super Moon 2020: साल के आखिरी 'सुपरमून' का आज होगा दीदार, यहां देख सकते हैं चांद की खूबसूरती
Super Moon 2020 - साल के आखिरी 'सुपरमून' का आज होगा दीदार, यहां देख सकते हैं चांद की खूबसूरती
Super Moon 2020: साल का आखिरी सुपरमून आज होगा। शाम 4:15 बजे सुपरमून अपने चरम पर होगा। सुपरमून के दौरान चंद्रमा आम दिनों की अपेक्षा 14 फीसदी बड़ा और 30 फीसदी ज्यादा चमकदार होगा। दोपहर में होने वाली खगोलीय घटना को भारत में नहीं देखा जा सकेगा। लेकिन आप ऑनलाइन इस खूबसूरत सुपरमून को देख सकते हैं।