बॉलीवुड: इरफान खान को याद कर इमोशनल हुईं सुतापा सिकदर, कहा- उनके बिना अधूरी रह गई मेरी यह ख्वाहिश

बॉलीवुड - इरफान खान को याद कर इमोशनल हुईं सुतापा सिकदर, कहा- उनके बिना अधूरी रह गई मेरी यह ख्वाहिश
| Updated on: 11-Jul-2020 10:06 AM IST
बॉलीवुड के दिग्गज और सभी के चहेते एक्टर इरफान खान बीते 29 अप्रैल को इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए। उनके निधन से पत्नी सुतापा सिकदर उबरने की कोशिश कर रही हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर इरफान खान से जुड़ी पोस्ट शेयर करती रहती हैं। एक बार फिर सुतापा ने इरफान खान को याद किया है। 

View this post on Instagram

its one of those days#nostalgia#northbengal.Iwish I lived near a.river # childhood memories of north Bengal.wildmoist fragrant during rains. Teesta is not a river it’s a saga#revisiting with irrfan and Babil for#qareebqareebsingle.how I wish could just visit once more.

A post shared by Sutapa Sikdar (@sikdarsutapa) on

उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। एक तस्वीर में इरफान बाइक के पास बैठे हुए नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में तीस्ता नदी की है और तीसरी फोटो में वह अपने बेटे बाबिल के साथ नजर आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा ''यह वो दिन थे। नॉर्थ बंगाल। काश मैं नदी के किनारे रहती। बचपन की यादें उत्तरी बंगाल। बरसात के मौसम में जंगल से आने वाली वह नम खुशबू। तीस्ता सिर्फ नदी नहीं एक कहानी है। इरफान और बाबिल के साथ फिल्म 'करीब करीब सिंगल' के दौरान पहुंचे थे। काश वहां हम एक बार और जा पाते।''इससे पहले सुतापा ने इरफान को याद कर उनके लिए एक स्पेशल मैसेज लिखा था। उन्होंने कमल के फूलों की तस्वीर शेयर की थी। सुतापा ने कैप्शन में लिखा,'ये कमल के फूल याद हैं इरफान। जिंदगी की बोतल में उन्हें लाने के लिए और उनके खिलने के लिए एक जगह बनाने के लिए आपने काफी झेला था'।

गौरतलब है कि इरफान खान की आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम थी। इस साल की शुरुआत में रिलीज इस फिल्म में इरफान खान के काम को बहुत पसंद किया गया था। इसमें राधिका मदान ने इरफान की बेटी का रोल प्ले किया था। फिल्म का निर्देशन होमी अदजानिया ने किया था।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।