बॉलीवुड: दोषी पाए गए अनुराग कश्यप तो सारे संबंध तोड़ देंगी तापसी पन्नू, एक्ट्रेस बोलीं- सच्चाई सामने आने दें

बॉलीवुड - दोषी पाए गए अनुराग कश्यप तो सारे संबंध तोड़ देंगी तापसी पन्नू, एक्ट्रेस बोलीं- सच्चाई सामने आने दें
| Updated on: 23-Sep-2020 09:34 AM IST
बॉलीवुड: एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। चाहे वो सोशल मीडिया या फिर इंटरव्यू, वह हर बॉलीवुड के हर मसले पर अपना मजबूती से पक्ष रकती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। जिसकी तापसी ने निंदा की है और उन्होंने फिल्ममेकर अनुराग का साथ दिया है। वह ट्विटर पर अनुराग के पक्ष में लिख चुकी हैं और उन्होंने 'सबसे बड़ा नारीवादी' बता चुकी हैं।

अब तापसी पन्नू ने मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू कहा कि वह अनुराग कश्यप का मजबूती के साथ समर्थन करती हैं। उन्होंने कहा,"अनुराग महिलाओं का काफी सम्मान करते हैं, कभी भी किसी के साथ बदतमीजी नहीं करते, भले ही वह शख्स सार्वजनिक रूप से उनके प्रति दयालु क्यों न हो। उनकी क्रू टीम में में महिलाओं की संख्या पुरुषों के बराबर है, और उनके पास केवल उनके बारे में कहने के लिए अच्छी चीजें हैं। अगर किसी का शोषण किया गया है, तो उसे जांच शुरू करने दें, सच्चाई सामने आने दें।"

दोषी पाए गए तो सारे संबंध खत्म

तापसी ने आगे कहा, "अगर वह दोषी पाए जाते हैं, तो मैं उनके साथ सभी संबंधों को तोड़ने वाली पहला शख्स होऊंगी। लेकिन अगर जांच अधूरी है, तो मी टू आंदोलन की पवित्रता कैसे बनी रह सकती है? दमन के सालों बाद हमारे पास आई एक शक्ति से एक सच्चे पाड़ित को लाभ कैसे होगा? महिलाओं के आंदोलन को पटरी से उतारना गलत है। शक्ति का दुरुपयोग लिंग आधारित नहीं है।"

यहां देखिए तापसी पन्नू का इंस्टाग्राम पोस्ट-

View this post on Instagram

For you, my friend , are the biggest feminist I know. See you on the sets soon of yet another piece of art that shows how powerful and significant women are in the world you create :) 🤗

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

अनुराग के साथ दो फिल्मों में काम

तापसी ने यह भी कहा कि वह निष्पक्ष राय रखना मुश्किल है। उन्होंने खुलासा किया, "अगर मैं ऐसी स्थिति में हूं जहां मेरा बोलना मायने रखता है, तो मैं चुप क्यों रहती हूं? सोने से बेहतर है कि मैं आकर बोलूं।" बता दें कि तापसी पन्नू ने अनुराग कश्यप की फिल्म 'मनमर्जियां' और 'सांड की आंख' की थी। मनमर्जियां को अनुराग ने डायरेक्ट किया था जबकि 'सांड की आंख' को प्रोड्यूस किया था।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।