आगरा: 21 सितंबर से खुलने जा रहा है ताजमहल, ऑनलाइन होगी टिकटों की बुकिंग

आगरा - 21 सितंबर से खुलने जा रहा है ताजमहल, ऑनलाइन होगी टिकटों की बुकिंग
| Updated on: 08-Sep-2020 06:53 AM IST
Delhi: कोरोना महामारी के चलते 17 मार्च से बंद आगरा स्थित ताजमहल और आगरा किले को 21 सितंबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। अधीक्षण पुरातत्वविद् बसंत कुमार ने कहा कि स्थानीय प्रशासन के निर्णय के अनुसार, हम 21 सितंबर से ताजमहल और आगरा किले को दर्शकों के लिए खोलने जा रहे हैं। ताजमहल के लिए दर्शकों की संख्या 5 हजार रहेगी और आगरा किले के लिए संख्या 2500 रहेगी, टिकटों की सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग होगी।

अनलॉक-4 की गाइडलाइन के मुताबिक, एक सितंबर से सिकंदरा, फतेहपुर सीकरी और एतमादुद्दौला समेत छोटे स्मारकों को खोल दिया गया था। अब 21 सितंबर से ताजमहल भी खुलने जा रहा है। ताजमहल में एंट्री के लिए कोरोना के नियमों (मास्क, सोशल डिस्टेंस) पालन करना अनिवार्य है।

इसी साल फरवरी में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ ताजमहल देखने पहुंचे थे। ट्रंप से पहले भी अमेरिका के दो और राष्ट्रपति भारत आकर ताज का दीदार कर चुके हैं। दिसंबर 1959 में अमेरिकी राष्ट्रपति डी आइजनहावर ने भारत दौरे के दौरान ताज का दीदार किया था। उसके बाद 22 मार्च 2000 को अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन भारत दौरे पर आए तो आगरा में ताजमहल के दीदार का मोह छोड़ नहीं पाए। उस वक्त अटल बिहारी वाजपेयी भारत के प्रधानमंत्री थे।


Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।