बरन: तलाक तलाक तलाक | राजस्थान में रिश्ता तोड़ने पर नया मामला सामने आया
बरन - तलाक तलाक तलाक | राजस्थान में रिश्ता तोड़ने पर नया मामला सामने आया
कोटा | राजस्थान के बारन जिले में अपनी पत्नी को एक बार में तीन तलाक ( triple talaq ) बोलकर उससे रिश्ता तोड़ने पर व्यक्ति पर मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. बारन जिले के अंटा शहर की 24 वर्षीय शबरून्नीसा ने थाने में मंगलवार शाम को अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
महिला का आरोप है कि उसके पति ने अपने बेटे के लिए उसे कैरम बोर्ड देने की कोशिश की जिसे उसने लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद गुस्से में उसके पति ने एक बार में तीन तलाक दे दिया. महिला फिलहाल अपने मायके में रहती है और उसने पहले से ही अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया हुआ है.