Auto: Tata के वाहनों की दिसंबर महीने में 21 फीसदी बढ़ी बिक्री

Auto - Tata के वाहनों की दिसंबर महीने में 21 फीसदी बढ़ी बिक्री
| Updated on: 02-Jan-2021 05:32 PM IST
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने दिसंबर 2020 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी ने दिसंबर महीने में कुल 53,430 वाहनों की भारतीय बाजार में बिक्री की। जबकि, दिसंबर 2019 में कंपनी ने 44,254 वाहनों की घरेलू बाजार में बिक्री की थी। यानी दिसंबर 2019 की तुलना में दिसंबर 2020 में टाटा मोटर्स की भारतीय बाजार में 21 फीसदी बिक्री बढ़ी है।

वित्तवर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने कुल 1,50,958 वाहनों की बिक्री की। जबकि, वित्तवर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने कुल 1,21,463 वाहनों की बिक्री की थी। इस दौरान टाटा के वाहनों की बिक्री 24 फीसदी बढ़ी।
पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट की बात करें तो यहां कंपनी की बिक्री में बंपर बढ़त दर्ज की गई। दिसंबर 2020 में टाटा मोटर्स के कुल 23,545 पैसेंजर वाहनों की बिक्री हुई। जबकि, दिसंबर 2019 में कंपनी के 12,785 पैसेंजर वाहनों की बिक्री हुई थी। दिसंबर 2019 की तुलना में दिसंबर 2020 में टाटा के पैसेंजर वाहनों की बिक्री 84 फीसदी बढ़ी है।

वित्तवर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने कुल 68,803 पैसेंजर वाहनों की बिक्री की। जबकि, वित्तवर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने कुल 36,354 पैसेंजर वाहनों की बिक्री की थी। इस दौरान टाटा के पैसेंजर वाहनों की बिक्री 89 फीसदी बढ़ी।
कॉमर्शियल व्हीकल सेगमेंट की बात करें तो यहां कंपनी की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई। दिसंबर 2020 में टाटा मोटर्स के कुल 32,869 कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री हुई। जबकि, दिसंबर 2019 में कंपनी के 34,082 कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री हुई थी। दिसंबर 2019 की तुलना में दिसंबर 2020 में टाटा के कॉमर्शियल व्हीकल की बिक्री 4 फीसदी घटी है।

वित्तवर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने कुल 89,323 कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री की। जबकि, वित्तवर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने कुल 92,672 कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री की थी। इस दौरान टाटा के कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री 4 फीसदी घटी।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।