Auto / Tata के वाहनों की दिसंबर महीने में 21 फीसदी बढ़ी बिक्री

Zoom News : Jan 02, 2021, 05:32 PM
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने दिसंबर 2020 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी ने दिसंबर महीने में कुल 53,430 वाहनों की भारतीय बाजार में बिक्री की। जबकि, दिसंबर 2019 में कंपनी ने 44,254 वाहनों की घरेलू बाजार में बिक्री की थी। यानी दिसंबर 2019 की तुलना में दिसंबर 2020 में टाटा मोटर्स की भारतीय बाजार में 21 फीसदी बिक्री बढ़ी है।

वित्तवर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने कुल 1,50,958 वाहनों की बिक्री की। जबकि, वित्तवर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने कुल 1,21,463 वाहनों की बिक्री की थी। इस दौरान टाटा के वाहनों की बिक्री 24 फीसदी बढ़ी।
पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट की बात करें तो यहां कंपनी की बिक्री में बंपर बढ़त दर्ज की गई। दिसंबर 2020 में टाटा मोटर्स के कुल 23,545 पैसेंजर वाहनों की बिक्री हुई। जबकि, दिसंबर 2019 में कंपनी के 12,785 पैसेंजर वाहनों की बिक्री हुई थी। दिसंबर 2019 की तुलना में दिसंबर 2020 में टाटा के पैसेंजर वाहनों की बिक्री 84 फीसदी बढ़ी है।

वित्तवर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने कुल 68,803 पैसेंजर वाहनों की बिक्री की। जबकि, वित्तवर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने कुल 36,354 पैसेंजर वाहनों की बिक्री की थी। इस दौरान टाटा के पैसेंजर वाहनों की बिक्री 89 फीसदी बढ़ी।
कॉमर्शियल व्हीकल सेगमेंट की बात करें तो यहां कंपनी की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई। दिसंबर 2020 में टाटा मोटर्स के कुल 32,869 कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री हुई। जबकि, दिसंबर 2019 में कंपनी के 34,082 कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री हुई थी। दिसंबर 2019 की तुलना में दिसंबर 2020 में टाटा के कॉमर्शियल व्हीकल की बिक्री 4 फीसदी घटी है।

वित्तवर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने कुल 89,323 कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री की। जबकि, वित्तवर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने कुल 92,672 कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री की थी। इस दौरान टाटा के कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री 4 फीसदी घटी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER