TATA Company: यहां हर घंटे खर्च करेंगे टाटा 2.28 करोड़, अंबानी-अडानी की बढ़ी टेंशन

TATA Company - यहां हर घंटे खर्च करेंगे टाटा 2.28 करोड़, अंबानी-अडानी की बढ़ी टेंशन
| Updated on: 17-Jul-2024 08:30 AM IST
TATA Company: रतन टाटा की पॉवर कंपनी ने गौतम अडानी और मुकेश अंबानी की टेंशन में इजाफा कर दिया है. टाटा पॉवर ने मौजूदा वित्त वर्ष में हर घंटे 2.28 करोड़ रुपए खर्च करने का प्लान बना लिया है. जानकारी के अनुसार टाटा पॉवर अपने कैपिटल एक्सपेंडिचर का अधिकतर पैसा रिन्युएबल एनर्जी पर खर्च करेगा. इसी सेक्टर में मुकेश अंबानी और गौतम अडानी भी मोटा निवेश कर रहे हैं. ऐसे में रतन टाटा की एंट्री होना दोनों की मुश्किलों में इजाफा कर सकता है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर टाटा पॉवर की ओर से किस तरह का ऐलान किया गया है.

20 हजार करोड़ के खर्च का प्लान

टाटा पॉवर चालू वित्त वर्ष 2024-25 में कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए 20,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी. कंपनी के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कंपनी की 105वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों को बताया कि कैपिटल एक्सपेंडिचर का एक बड़ा हिस्सा कंपनी के नवीकरणीय ऊर्जा पोर्टफोलियो को गति देने के लिए होगा. बाकी राशि ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस पर खर्च की जाएगी.

पिछले साल खर्च किए थे 12 हजार करोड़

चंद्रशेखरन, जो टाटा संस के चेयरमैन भी हैं, ने कहा कि टाटा पॉवर ने 2024-25 में 20,000 करोड़ रुपए ये का पूंजीगत व्यय करने की योजना बनाई है. यह 2023-24 में निवेश की गई 12,000 करोड़ रुपए की राशि से काफी अधिक है. उन्होंने कहा कि टाटा पॉवर अन्य राज्यों में नए वितरण विस्तार के अवसरों का लाभ उठाने के लिए भी निवेश करेगी. इसके अलावा कंपनी सरकार से जरूरी मंजूरी मिलने के बाद छोटे मॉड्यूलर परमाणु रिएक्टर में भागीदारी की संभावना भी तलाशेगी.

कितना है टारगेट

चेयरमैन ने कहा कि कंपनी मौजूदा और निर्माणाधीन परियोजनाओं, दोनों से पांच साल में 15 गीगावाट क्लीन एनर्जी क्षमता का लक्ष्य लेकर चल रही है. यह क्षमता इस समय 9 गीगावाट की है. उन्होंने कहा कि कंपनी का लक्ष्य वितरण कारोबार के विस्तार के जरिये पांच करोड़ उपभोक्ताओं को जोड़ने का है, जिनकी मौजूदा संख्या 1.25 करोड़ से अधिक है.

कितना है कंपनी का शेयर प्राइस

मंगलवार को टाटा पॉवर का शेयर मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ है. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार टाटा पॉवर का शेयर 2.30 रुपए की गिरावट के साथ 436.90 रुपए पर बंद हुआ. वैसे कंपनी का शेयर 441 रुपए पर ओपन हुआ था. कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 445.25 रुपए के साथ दिन के हाई पर भी गया था. मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 1,39,604.38 करोड़ रुपए है. मौजूदा साल में टाटा पॉवर का शेयर निवेशकों को 32 फीसदी से ज्यादा की कमाई करा चुका है.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।