Cricket: शादी के बंधन में बंधे ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर, वैशाली विश्वेशर से की शादी

Cricket - शादी के बंधन में बंधे ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर, वैशाली विश्वेशर से की शादी
| Updated on: 28-Jan-2021 09:59 AM IST
Cricket: इंडियन क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी विजय शंकर ने बुधवार को अपनी मंगेतर वैशाली विश्वेशर से शादी कर ली। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए शादी समारोह कम लोग ही शामिल हो सके। वहीं, विजय भी अब विवाहितों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने विजय शंकर की शादी की फोटो शेयर कर उन्हें बधाई दी। उन्होंने लिखा, "हम इस नवविवाहित कपल को उनकी लाइफ के बेहद खास दिन के लिए शुभकामनाएं देते हैं। साथ ही उनकी बेहद अच्छी शादीशुदा जिंदगी की कामना करते हैं।" गौरतलब है कि ऑल राउंडर विजय शंकर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलते हैं।

पिछले साल अगस्त में की थी सगाई 

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी विजय शंकर ने पिछले साल अगस्त के महीने में सगाई की थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फोटो शेयर करके इसकी जानकारी दी। विजय ने अपनी मंगेतर वैशाली विश्वेश्वरन के साथ सगाई की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। आईपीएल 2020 के लिए यूएई रवाना होने से पहले उनकी सगाई की खबर सामने आई थी। इस मौके पर केएल राहुल युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर, क्रुणआल पांड्या, करुण नायर, मोहम्मद सिराज, सिद्धार्थ कौल और अभिनव मुकुंद आदि खिलाड़ियों ने उनकी फोटो पर कमेंट करते हुए बधाई दी थी।

वर्ल्ड कप में खेला था आखिरी मैच 

विजय ने आखिरी मैच वर्ल्ड कप में खेला था। यह मैच 27 जून 2019 को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था। विजय के चोटिल होने के चलते उन्हें बीच में ही वर्ल्ड कप को छोड़ना पड़ गया था। हालांकि वे विश्व कप में कोई भी खास प्रदर्शन नहीं कर पाए जिससे टीम मैनेजमेंट पर भी काफी सवालों उठे थे। इसके बाद वे टीम इंडिया का हिस्सा बनने में कामयाब नहीं बन पाए। जबकि आईपीएल में वे सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे हैं।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।