IND vs BAN: टीम इंडिया सावधान- रोहित शर्मा की टीम पर 7 उलटफेरों वाला खतरा!

IND vs BAN - टीम इंडिया सावधान- रोहित शर्मा की टीम पर 7 उलटफेरों वाला खतरा!
| Updated on: 18-Oct-2023 08:20 PM IST
IND vs BAN: इंग्लैंड को अफगानिस्तान ने हराया, उसके बाद साउथ अफ्रीका को नेदरलैंड्स ने हराया…वर्ल्ड कप में उलटफेरों की हवा बहने लगी है. यही वजह है कि वर्ल्ड कप का मजा अब दोगुना हो चुका है. लेकिन इस मनोरंजन के बीच उन टीमों को बड़ा नुकसान हो जाता है जो कि उलफेरों का शिकार होती है. ये उलटफेर अकसर अंक तालिका में टीमों का खेल खराब कर देते हैं. अब इस वर्ल्ड कप में दो उलटफेर हो चुके हैं और फैंस की नजर है कि अब और कितने उलटफेर हो सकते हैं? यकीन मानिए उलटफेरों का दौर अभी बस शुरू ही हुआ है इस वर्ल्ड कप में कई ऐसे मैच देखने को मिल सकत हैं जिसमें लो रैंकिंग वाली टीम टॉप टीम को हरा दे. कुछ ऐसा ही खतरा टीम इंडिया पर भी मंडरा रहा है.

रोहित एंड कंपनी अबतक तीनों मैच जीती है लेकिन चौथे मैच में टीम को उस विरोधी से भिड़ना है जो कि उलटफेर में माहिर है. वो वर्ल्ड कप में एक नहीं दो नहीं बल्कि 7 उलटफेर कर चुकी है. बात हो रही है बांग्लादेश की जिसने वर्ल्ड कप इतिहास में कई टीमों को हार के जख्म दिए हैं और उसमें टीम इंडिया भी शामिल है. भारत और बांग्लादेश के बीच 19 अक्टूबर को पुणे में मुकाबला होना है लेकिन इस मैच से पहले आपको बताते हैं कि बांग्ला टाइगर्स ने कब और किसके साथ उलटफेर किए हैं.

बांग्लादेश उलटफेर में माहिर

बांग्लादेश वर्ल्ड कप इतिहास में 7 उलटफेर कर चुकी है. बांग्लादेश ने पहला उलटफेर साल 1999 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ किया था. बांग्लादेश ने दूसरा उलटफेर 2007 में भारत को हराकर किया था. वेस्टइंडीज में खेले गए इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. 2007 में ही बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका को भी हराया. 2011 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की टीम ने इंग्लैंड को मात दी और 2015 में एक बार फिर बांग्लादेश के आगे अंग्रेजों ने घुटने टेके. 2019 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज को मात दी. अब 2023 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश एक बार फिर बड़े उलटफेर के फिराक में है.

टीम इंडिया को संभलना होगा

साफ है बांग्लादेश अपने दिन पर बेहतरीन क्रिकेट खेलता है और टीम इंडिया को ये बात ध्यान में रखनी होगी. टीम इंडिया को हाल ही में ये टीम अपने घर पर वनडे सीरीज में 2-1 से हरा भी चुकी है. इस आंकड़े से साफ है कि बांग्लादेशी टीम को पता है कि टीम इंडिया के खिलाफ मैच जीतना कैसे है? इसीलिए पुणे में भारतीय टीम को ध्यान रखना होगा कि वो पहले तीन मैचों के अपने प्रदर्शन को बांग्लादेश के खिलाफ भी बरकरार रखे.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।