Cricket: PAK में 'अज्ञात वायरस' की चपेट में आए ENG के क्रिकेटर्स, कल से शुरू होना है टेस्ट

Cricket - PAK में 'अज्ञात वायरस' की चपेट में आए ENG के क्रिकेटर्स, कल से शुरू होना है टेस्ट
| Updated on: 30-Nov-2022 02:12 PM IST
England Cricket Team: इंग्लैंड की टीम 17 साल के बाद पाकिस्तान की धरती पर कोई टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पहुंची है, लेकिन उससे पहले ही दोनों देशों के बीच इस टेस्ट सीरीज पर खतरा मंडरा रहा है. दरअसल, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स समेत इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कुल 14 मेंबर्स एक 'अज्ञात वायरस' की चपेट में आ गए हैं. 

'अज्ञात वायरस' की चपेट में आए इंग्लैंड के क्रिकेटर्स

बता दें कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से रावलपिंडी में शुरू हो रहा है. रावलपिंडी टेस्ट से पहले ही इस तरह की खबर ने चारों तरफ हड़कंप मचा दिया है. इंग्लैंड की टेस्ट टीम के 14 मेंबर्स के वायरस से संक्रमित होने के बाद उन्हें रेस्ट करने की सलाह दी गई है. 

सीरीज पर बड़ा संकट

BBC स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड के खिलाड़ी किस वायरस की चपेट में आए हैं, अभी तक इसका खुलासा तो नहीं हो पाया है, लेकिन यह एक 'अज्ञात वायरस' हो सकता है. इस वायरस के बारे में किसी को भी जानकारी नहीं है और ना ही इसको लेकर अभी तक कोई अपडेट जारी किया गया है.  

दोनों टीमें- 

इंग्लैंड: जेम्स एंडरसन, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन डकेट, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), विल जैक, कीटन जेनिंग्स, जैक लीच, लियाम लिविंगस्टोन, जैमी ओवर्टन, ओली पोप, रेहन अहमद, ओली रॉबिन्सन, हैरी ब्रूक, जैक क्राउली, जो रूट और मार्क वुड.

पाकिस्तान: मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, बाबर आजम (कप्तान), इमाम उल हक, मोहम्मद अली, नसीम शाह, नौमान अली, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आघा सलमान, अजहर अली, फहीम अशरफ, हारिस रउफ, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शान मसूद और जाहिद महमूद.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।