Budget 2022: 8 साल से आम आदमी को है जिसका इंतजार, इस बार बजट में मिलेगी वो राहत!
Budget 2022 - 8 साल से आम आदमी को है जिसका इंतजार, इस बार बजट में मिलेगी वो राहत!
|
Updated on: 01-Feb-2022 09:49 AM IST
आज यानी 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) संसद में आम बजट पेश करने वाली हैं. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये चौथा बजट है. आज पेश होने वाले इस बजट पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं. कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर और विधानसभा चुनावों के बीच ये बजट पेश होने जा रहा है. ऐसे में आम आदमी को इस बजट से कई उम्मीदें हैं. बजट 2022 में विधानसभा चुनावों के चलते मतदाताओं को खुश करने के लिए लोकलुभावन उपाय किए जा सकते हैं.आम आदमी को है बजट से काफी उम्मीदेंआपको बता दें कि आम बजट 2022 से एक ओर जहां व्यापारी कारोबार में राहत की उम्मीदें लगाए बैठा है, तो वहीं आम आदमी को महंगाई से राहत मिलने की आस है, जबकि एक नौकरीपेशा को बजट से आयकर में छूट की उम्मीद रहती है. हालांकि, मोदी सरकार कई बार अपने फैसलों से लोगों को हैरान कर चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक सरकार इस बार बजट में टैक्स स्लैब में बदलाव करके टैक्सपेयर्स को राहत दिला सकती है. 8 साल पहले बढ़ी थी इनकम टैक्स छूट की लिमिटआम आदमी को आज से 8 साल पहले इमकम टैक्स में छूट मिली थी. साल 2014 में सरकार ने इनकम टैक्स छूट की सीमा 2 लाख से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये की थी. वहीं 60 से 80 वर्ष के उम्र के नागरिकों को टैक्स छूट की सीमा 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये की गई थी. ऐसा माना जा रहा है कि इस साल के बजट में आम आदमी को इनकम टैक्स में छूट मिल सकती है. यानी टैक्स छूट की सीमा 2.5 से बढ़ाई जा सकती है.इतनी मिल सकती है छूटअनुमान लगाया जा रहा है कि इनकम टैक्स में छूट 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये तक करने का ऐलान किया जा सकता है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 3.5 लाख रुपये करने की संभावना जताई जा रही है. साथ ही शीर्ष आय स्लैब को मौजूदा 15 लाख रुपये से ऊपर संशोधित किए जाने के बारे में कहा जा रहा है.
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।